Abundance in Millets Song: पीएम मोदी ने ग्रैमी पुरस्कार विजेता फालू के साथ लिखा गीत, इस थीम पर है आधारित
PM Modi Song: इंडिया के सुझाव पर साल 2023 को 'अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष’ घोषित किया गया है. इसी को लेकर पीएम मोदी ने एक विशेष गीत बनाने के लिए ग्रैमी पुरस्कार विजेता के साथ मिलकर काम किया है.
Abundance in Millets Song: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मोटे अनाज के फायदों और दुनिया में भुखमरी को कम करने की उनकी क्षमता को बताने के लिए ग्रैमी पुरस्कार विजेता और भारतीय-अमेरिकी गायिका फालू के साथ मिलकर एक गीत लिखा है. ‘अबंडेंस इन मिलेट्स’ गीत को मुंबई में जन्मी गायिका और गीतकार फाल्गुनी शाह और उनके पति और गायक गौरव शाह ने गाया है.
शाह को फालू के नाम से जाना जाता है. यह गीत 16 जून को रिलीज होगा. भारत के प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 2023 को ‘अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष’ घोषित किया है. फालू ने इस गीत के रिलीज होने से पहले ‘पीटीआई’ से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी ने मेरे और मेरे पति गौरव शाह के साथ मिलकर इस गीत को लिखा है.’’
ग्रैमी पुरस्कार से सम्मानित हो चूकी हैं फालू
फालू की वेबसाइट पर एक बयान में कहा गया, ‘‘फालू और गौरव शाह ‘अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष’ का जश्न मनाने के लिए 16 जून, 2023 को ‘अबंडेंस ऑफ मिलेट्स’ गीत रिलीज करेंगे, जिसमें माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी नजर आएंगे. ‘अबंडेंस ऑफ मिलेट्स’ गीत की रचना विश्व में भुखमरी को कम करने में इस अत्यंत पोषक अनाज की महत्ता को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए की गई है.’’
Excellent effort @FaluMusic! There is abundance of health and well-being in Shree Ann or millets. Through this song, creativity has blended with an important cause of food security and removing hunger. https://t.co/wdzkOsyQjJ
— Narendra Modi (@narendramodi) June 16, 2023
फालू को ‘ए कलरफुल वर्ल्ड’ के लिए सर्वश्रेष्ठ बाल एल्बम श्रेणी में ग्रैमी पुरस्कार से 2022 में सम्मानित किया गया था. फालू ने कहा कि ग्रैमी जीतने के बाद पिछले साल नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के दौरान उनके मन में मोटे अनाज को लेकर एक गीत की रचना करने का विचार आया था.
गीत का क्षेत्रीय भाषाओं में भी होगा अनुवाद
फालू ने कहा कि उन्होंने परिवर्तन लाने और मानवता के उत्थान में संगीत की शक्ति पर मोदी से चर्चा की थी और इस दौरान प्रधानमंत्री ने उन्हें भुखमरी को समाप्त करने का संदेश देने वाला गीत लिखने का सुझाव दिया. फालू ने कहा कि चूंकि संगीत सीमाओं में बंधा नहीं होता, इसलिए पीएम मोदी ने मोटे अनाज पर एक गीत लिखने का सुझाव दिया.
उन्होंने कहा कि मोदी ने उन्हें बताया कि मोटा अनाज एक अत्यंत पोषक अन्न है और स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी है. फालू ने कहा कि उसने बहुत ‘‘भोलेपन’’ से प्रधानमंत्री से पूछा कि क्या वह उसके साथ मिलकर गीत लिखेंगे, जिस पर वह सहमत हो गए. उन्होंने बताया कि अंग्रेजी और हिंदी में रिलीज होने वाले इस गीत की व्यापक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए इसका क्षेत्रीय भाषाओं में भी अनुवाद किया जाएगा.
'यह जीवन में एक बार मिलने वाला मौका'
फालू ने कहा कि शुरुआत में वह प्रधानमंत्री के साथ मिलकर गीत लिखने को लेकर घबराई हुई थीं, लेकिन पूरी प्रक्रिया बहुत सहज तरीके से हो गई. उन्होंने कहा, ‘‘ उनके (प्रधानमंत्री मोदी) लिए लिखना अलग बात है और उनके साथ लिखना एक अलग बात है. गाने के बीच में आप उनके तरफ से लिखा और उनकी आवाज में दिया भाषण सुनेंगे.’’
फालू ने कहा कि मोटे अनाज पर पीएम मोदी के साथ मिलकर गीत लिखना उनके लिए बहुत ‘‘सम्मान’’ की बात है. उन्होंने कहा कि यह किसी कलाकार को जीवन में एक बार मिलने वाला अवसर है. उन्होंने कहा कि अंग्रेजी और हिंदी में लिखा गया यह गीत मोटे अनाज के फायदों को रेखांकित करेगा.
यो भी पढ़ें- Mamata Banerjee Speech: कांग्रेस पर जमकर बरसीं ममता बनर्जी, 'वो हमसे राष्ट्रीय स्तर पर मदद चाहते हैं, लेकिन अब...'