PM Modi on Indian Navy Rescue: भारतीय नौसेना ने 5 जनवरी (शुक्रवार) को उत्तरी अरब सागर में सोमालिया कोस्ट के पास हाइजैक हुए एमवी लीला नॉरफॉक जहाज पर रेस्क्यू ऑपरेशन कर उसमें सवार लोगों को बाहर निकाला था. इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय नौसेना की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि भारतीय नौसेना ने दो दिन पहले बहुत ही साहसिक ऑपरेशन को अंजाम दिया. 


इंडियन नेवी के रेस्क्यू की तारीफ की


पीएम मोदी ने जयपुर में पुलिस महानिदेशक और महानिरीक्षक के अखिल भारतीय सम्मेलन में पीएम मोदी बोले, "अरब सागर में आगे बढ़ रहे मर्चेंट वेसल से संकट मिलने का जैसे ही संदेश मिला, भारतीय नेवी और मरीन कमांडो तेजी से एक्टिव हो गए. इस जहाज पर 21 लोग थे जिसमें से 15 भारतीय थे. भारतीय समुद्री तट से करीब 2000 किमी दूर पहुंचकर इंडियन नेवी ने उन सबको संकट से बाहर निकाल लिया. आप सबसे वो वीडियो देखा होगा जिसमें उस जहाज के भारतीय कर्मचारी भारत माता की जय के नारे लगा रहे हैं."


समुद्री लुटेरों ने जहाज को किया था हाईजैक


इस रेस्क्यू ऑपरेश के बाद नेवी की ओर से कहा गया कि समुद्री लुटेरे इंडियन नेवी की चेतावनी के बाद एमवी लीला जहाज को छोड़कर भाग गए. नौसेना के अधिकारियो ने बताया कि युद्धपोत आईएनएस चेन्नई की अगुआई में यह रेस्क्यू किया गया था. 5 जनवरी को दोपहर 3:15 बजे समुद्री लुटेरों ने एमवी लीला जहाज को हाईजैक किया था.






मालवाहक एमवी लीला नॉरफॉक जहाज पर लाइबेरिया का झंडा लगा हुआ था. भारतीय नौसेना की ओर से कहा गया था कि हाईजैक हुए जहाज की निगरानी एयरक्रॉफ्ट P8I और प्रीडेटर MQ9B ड्रोन से की जा रही है. 


नेवी की ओर से जानकारी दी गई कि एमवी लीला नॉरफॉक जहाज ने हाईजैक होने के बाद यूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस (यूकेएमटीओ) पोर्टल पर एक मैसेज भेजा था. जिसमें बताया था कि उस जहाज में कुछ अज्ञात हथियारबंद घुस गए हैं.


ये भी पढ़ें: पीएम मोदी पर मालदीव की मंत्री के विवादित बयान को लेकर सलमान खुर्शीद बोले- 'हम विदेशी लोगों की...'