PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो शेयर किया. इसमें एक ग्रीक परिवार को भारतीय गायक मोहम्मद रफी (Mohammed Rafi) का गाना गाते हुए दिखाया गया है. पीएम मोदी ने 'शाबाश' कहकर उनके इस गाने की तारीफ की.


पीएम मोदी ने गाने की तारीफ करते हुए लिखा, "कॉन्स्टेंटिनो कलाइत्जिस भारत, विशेष रूप से भारतीय संगीत और संस्कृति से प्यार करते हैं. यह जुनून उनके परिवार में भी है. यह छोटा सा वीडियो इसकी एक झलक देता है."


वीडियो की शुरुआत में कलाइत्जिस और उनके परिवार को मोहम्मद रफी का गाना 'मधुबन में राधिका नाचे रे' गाते हुए दिखाया गया है. वीडियो में पीएम मोदी को गुलाब पकड़े हुए और उनके प्रदर्शन का भरपूर आनंद लेते हुए भी देखा जा सकता है.


लोग कर रहे गाने की तारीफ


वीडियो को 25 अगस्त को ट्विटर पर शेयर किया गया था. तब से यह वायरल हो गया है और इसे 2.1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग कमेंट भी कर रहे हैं. कई लोग वीडियो से अभिभूत हो गए और परिवार के सुंदर गाने की तारीफ की.






'भारतीय संगीत को सीमा पार गा रहे लोग'


एक व्यक्ति ने कमेंट किया, "यह तो बहुत ही अच्छी बात है! भारतीय संगीत और संस्कृति के प्रति सीमाओं को पार करते हुए इस तरह का उत्साह देखना बहुत अच्छा है. वीडियो शेयर करने के लिए धन्यवाद. भारत के प्रति उनका प्यार देखना निश्चित रूप से खुशी की बात है."


कई लोगों ने इस वीडियो को शेयर किया है. एक व्यक्ति ने लिखा, ''बहुत सुंदर और मधुर गाया.'' दरअसल, यह ग्रीक परिवार पीएम मोदी के लिए यह गाना गा रहा था. इसमें एक छोटी बच्ची भी शामिल थी.


ये भी पढ़ें: CJI DY Chandrachud: बेंगलुरु के एक समारोह में चीफ जस्टिस ने पत्नी से जुड़ा किस्सा सुनाया, छात्रों से बोले- अच्छे वकील से ज्यादा अच्छा इंसान बनना जरुरी