नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन के लिये रविवार शाम तिरुपति मंदिर पहुंचे. आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ई एस एल नरसिम्हन, मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी, केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी और अन्य ने कोलंबो से यहां पहुंचे प्रधानमंत्री का रेनीगुंता में तिरुपति हवाई अड्डे पर स्वागत किया.
रात ही दिल्ली के लिए रवाना हो गए मोदी
इसके बाद प्रधानमंत्री बीजेपी द्वारा आयोजित की गई धन्यवाद बैठक को संबोधित करने रेनीगुंता में इलेक्ट्रॉनिक्स पार्क पहुंचे. वहीं उसके बाद पीएम मोदी ने तिरुमला पहाड़ी पर स्थित मंदिर में जाकर भगवान वेंकटेश्वर की पूजा-अर्चना की है. वह रात आठ बजकर 15 मिनट पर नई दिल्ली के लिए रवाना हुए.
चार बार तिरुपति मंदिर के दर्शन कर चुके हैं मोदी
दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने पहली बार तिरुपति मंदिर के दर्शन किए हैं. इसके पहले उन्होंने प्रधानमंत्री उम्मीदवार के तौर पर मई 2014 में, और प्रधानमंत्री बनने के बाद अक्टूबर 2015 और जनवरी 2017 में मंदिर के दर्शन किए थे.
इससे पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीलंका से अपना एक दिवसीय दौरा पूरा करके लौट आए. वहीं कल उन्होंने अपना मालदीव का दौरा पूरा किया. पीएम मोदी दो दिवसीय यात्रा पर पहले मालदीव और आज श्रीलंका पहुंचे थे. पीएम मोदी ने आज यात्रा के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाल सिरीसेना से मुलाकात की और दोनों नेताओं ने आपसी हित के द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की.
यह भी पढ़ें-
भोपाल: आठ साल की बच्ची से रेप के बाद हत्या, छह पुलिसकर्मी सस्पेंड
बीजेपी ने शुरू की विधानसभा चुनाव की तैयारियां, तीन राज्यों के नेताओं से अमित शाह ने की मीटिंग
ABP न्यूज़ की रिपोर्टिंग टीम पर हमला: एक्शन में दिल्ली पुलिस, तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड