लंदन: पीएम मोदी ने ब्रिटेन के राजकुमार विलियम और उनकी पत्नी केट मिडिलटन को अप्रैल में भारत की उनकी यात्रा के दौरान एक किताब, एक कढ़ाई की हुई शॉल और कमल दीपम सहित पांच उपहार भेंट किए थे.
बकिंघम पैलेस ने ब्रिटिश शाही परिवार के सदस्यों को मिले उपहारों की आधिकारिक सूची जारी की जिसके अनुसार दंपति भारत की यात्रा के बाद कम से कम 20 स्कार्फ, कई कढ़ाई किए गए कपड़े, असम की चाय और हाथों से बने बिस्किट सहित कई उपहारों के साथ ब्रिटेन लौटें. ये उपहार उन्हें भारत के शाही परिवारों के सदस्यों और दूसरे लोगों ने भेंट में दिए थे.
पैलेस ने अपनी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘भारत के प्रधानमंत्री ने ड्यूक और डचेज ऑफ कैंब्रिज को एक किताब, दो तस्वीरें, एक सजावटी बक्से में कढ़ाई की हुई एक शॉल और कमल दीपम भेंट में दिए.’’
राजकुमार विलियम और उनकी पत्नी केट मिडिलटन ने 2016 में अपने बच्चों राजकुमार जॉर्ज और राजकुमारी शालरेट के बिना भारत की शाही यात्रा की थी. दोनों बच्चों के लिए उन्हें किताबों, टी शर्ट एवं एक सॉफ्ट टॉय सहित कई चीजें उपहार में दी गयीं.