PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने श्री स्वामीनारायण गुरुकुल राजकोट संस्थान (Swaminarayan Gurukul Sansthan) के 75वें अमृत महोत्सव (Amrut Mahotsav) में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है आने वाले वक्त में संस्थान का भविष्य और भी यशस्वी होगा.
पीएम मोदी बोले, स्वामीनारायण के नाम स्मरण से ही एक नव चेतना का संचार होता है. आज संतों के सानिध्य में में श्री स्वामीनारायण का नाम स्मरण एक अलग ही सौभाग्य का अवसर है. हमारे गुरुकुल सदियों से समता, समानता और सेवाभाव की वाटिका की तरह रहे हैं. नालंदा और तक्षशिला जैसे विश्वविद्यालय भारत की इस गुरुकुल परंपरा के वैश्विक वैभव के पर्याय हुआ करते थे. खोज और शोध, ये भारत की जीवन पद्धति का हिस्सा थे.
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति फॉरवर्ड लुकिंग- पीएम मोदी
2014 के बाद मेडिकल कॉलेजों की संख्या में 65% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के जरिए देश पहली बार उस शिक्षा व्यवस्था को तैयार कर रहा है जो फॉरवर्ड लुकिंग (दूरंदेशी) है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि, आजादी मिलने के बाद हमारी शिक्षा प्रणाली में भारत के गौरवशाली इतिहास को पुनर्जीवित करने की जिम्मेदारी थी. हालांकि, तब सरकारों ने इस को लेकर कोई कदम नहीं उठाया.
यह भी पढ़ें.