नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रमुख सलाहकार पीके सिन्हा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इस्तीफे के पीछे निजी कारणों का हवाला दिया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल की जगह उन्हें दिल्ली का या किरण बेदी से खाली हुई पुदुचेरी का लेफ्टिनेंट गवर्नर बनाया जा सकता है.


पिछले साल सितंबर के महीने में पीके सिन्हा को पीएम मोदी का प्रमुख सलाहकार बनाया गया था. इससे पहले उन्हें अगस्त 2019 में प्रधानमंत्री का OSD बनाया गया था. इससे पहले पीके सिन्हा चार साल तक कैबिनेट सचिव के पद पर रहे थे.


सिन्हा केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के सचिव के पद पर भी रहे हैं. वे उत्तर प्रदेश कैडर के 1977-बैच के रिटायर्ड IAS अधिकारी हैं. कैबिनेट सचिव के रूप में पीके सिन्हा के काम को जमकर सराहा गया. उनके रिटायर्ड होने के बाद सरकार ने उन्हें एक एक्सटेंशन भी दिया.


ममता बनर्जी के 'चंडी पाठ' पर सीएम योगी का तंज, पश्चिम मेदिनीपुर की रैली में कही ये बात | देखें वीडियो