Corona Vaccine Update LIVE: सीरम इंस्टिट्यूट ने कहा- वैक्सीन की तैयारियों से पीएम संतुष्ट, हम तैयार हैं सिर्फ मंजूरी का इंतजार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए तीन शहरों का अपना दौरा शनिवार को आरंभ किया. वह सबसे पहले अहमदाबाद के निकट जाइडस कैडिला की उत्पादन इकाई में गए. प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद से करीब 20 किमी दूर स्थित जाइडस कैडिला के चांगोदर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित अनुसंधान केंद्र में टीके के विकास की प्रक्रिया का अवलोकन किया. इस दौरान मोदी ने पीपीई किट पहन रखी थी. मोदी के दौरे से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.
LIVE
![Corona Vaccine Update LIVE: सीरम इंस्टिट्यूट ने कहा- वैक्सीन की तैयारियों से पीएम संतुष्ट, हम तैयार हैं सिर्फ मंजूरी का इंतजार Corona Vaccine Update LIVE: सीरम इंस्टिट्यूट ने कहा- वैक्सीन की तैयारियों से पीएम संतुष्ट, हम तैयार हैं सिर्फ मंजूरी का इंतजार](https://cdn.abplive.com/LiveBlogImage/2020/11/d38e8e370a60a1868a598f55d2dcffe9.jpg)
Background
नई दिल्ली: भारत में जानलेवा कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच वैक्सीन की सुगबुगाहट तेज हो गई है. अलग-अलग कंपनियों की तरफ से भारत में बनाई जा रही वैक्सीन की तैयारी का जायजा लेने आज खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुणे, अहमदाबाद और हैदराबाद जाएंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी आज अहमदाबाद में जाइडस बायोटेक पार्क (Zydus Biotech Park), हैदराबाद में भारत बायोटेक (Bharat Biotech) और पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) का दौरा करेंगे. वैक्सीन की प्रगति की समीक्षा के लिए पीएम यह दौरा कर रहे हैं. इस दौरे के दौरान पीएम वैज्ञानिकों से चर्चा भी करेंगे.
क्या है फिलहाल वैक्सीन का स्टेटस
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, वैक्सीन डेवलपमेंट की रफ्तार काफी अच्छी है. ऑक्सफोर्ड और एस्ट्रोजनका की वैक्सीन, जिसका ट्रायल सीरम इंस्टीट्यूट कर रहा है. इसका ट्रायल ठीक हुआ है और लगभग कंप्लीट हो चुका है और फॉलोअप रह गया है. भारत बायोटेक और आईसीएमआर की जो वैक्सीन है, उसका फेस 3 शुरू हो चुका है और फेस टू के रिजल्ट कभी भी आ सकती है.
कैडिला की वैक्सीन का फेस टू कंप्लीट कर चुके हैं, वहीं रिजल्ट आने वाले हैं. जल्द ही फॉलो पीरियड खत्म होने की बात हो रही है. रूस की स्पूतनिक 5 वैक्सीन, जिसका डॉ रेड्डी लेबोरेटरी के साथ कोलैबोरेशन में है, वो अब क्लीनिकल ट्रायल आगे बढ़ रहा है. इसका फेस 2 और फेस 3 का इकट्ठा ट्रायल की परमिशन मिली है और उसका काम भी जारी है. वहीं इसका ट्रायल जल्द ही शुरू हो जाएगा. इसके अलावा बायोलॉजिकल ई अर्ली फेस 1 फेस 2 ट्रायल जल्द शुरू हो जाएगा.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पांच वैक्सीन का काम भारत में चल रहा है. ये वैक्सीन ट्रायल में सम्मिलित हैं. ये सब अलग-अलग चरणों में और उनमें से दो जो हैं, वो फेस 3 में हैं.
पीएम मोदी का शेड्यूल-
सुबह 9:30 बजे से 10.30 बजे तक अहमदाबाद में Zydus Biotech Park जाएंगे. वहां वह वैक्सीन लैब का दौरा करेंगे
. वहीं दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक पुणे में Serum Institute of India का दौरा करेंगे
और शाम 4 बजे बजे हैदराबाद में Bharat Biotech का दौरा करेंगे.
यह भी पढ़ें-
LAC पर चीन से चल रहे तनाव के बीच भारत ने वियतनाम के साथ किया समुद्री-डाटा साझा करने का करार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)