PM Modi Purulia Speech: पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि बाटला हाउस पर कोर्ट के फैसले से ममता दीदी बेनकाब हो गई हैं. वह आतंकियों के साथ खड़ी होती हैं. यही काम उन्होंने पुलवामा के समय किया था. मोदी ने कहा कि ममता सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति करती हैं.


 तुष्टिकरण की वजह से बंगाल में घुसपैठ को बढ़ावा- मोदी


पीएम मोदी ने कहा, ''तुष्टिकरण को लेकर आपका रुख बंगाल के लोगों को याद है. जब पुलवामा का हमला हुआ तो दीदी ने क्या कहा था कोई भूला नहीं है. अभी बाटला हाउस मामले का फैसला आया, उस एनकाउंटर में आतंकी ने पुलिसकर्मी को मार दिया था. अब आतंकी को फांसी हो गई है, लेकिन ममता दीदी तब आतंकियों के साथ खड़ी थीं और एनकाउंटर पर सवाल खड़े कर रही थीं.’’ उन्होंने कहा, ''तुष्टिकरण के लिए ये लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं. बंगाल में घुसपैठ को तुष्टिकरण की वजह से बढ़ावा दिया जा रहा है.’’


मोदी ने आगे कहा, ‘’बंगाल की जनता को याद है जब आपने देश की सेना पर तख्तापलट की कोशिश का आरोप लगाया. 10 साल के तुष्टिकरण के बाद लोगों पर लाठियां-डंडे चलवाने के बाद अब ममता दीदी अचानक बदली-बदली सी दिख रही हैं. ये हृदय परिवर्तन नहीं है, ये हारने का डर है. ये बंगाल की जनता की नाराजगी है, जो दीदी से ये सब करवा रही है.’’


बंगाल में किस चरण में कितनी सीटों पर चुनाव?

पहले चरण में पश्चिम बंगाल की 294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे. वहीं, दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. नतीजों की घोषणा दो मई को होगी.


यह भी पढ़ें-


PM Modi Purulia Speech: पीएम मोदी ने कहा- 'लोकसभा में TMC हॉफ और इस बार पूरी साफ'


'फटी जींस' पहनने वाले बयान पर महिला नेताओं का हमला, कहा- CM साहब सोच बदलो, तभी देश बदलेगा