Reactions On Morbi Bridge Collapse: गुजरात के मोरबी में रविवार (30 अक्टूबर) को केबल पुल टूटने से हुई दुर्घटना में 60 लोगों की मौत हो गई. माच्छू नदी पर स्थित इस पुल पर हादसे के वक्त कई लोग मौजूद थे. करीब 400 लोगों के नदी में डूबने की आशंका है. एनडीआरएफ (NDRF) की तीन टीमें मौके पर पहुंच रही हैं. मौके पर बचाव कार्य जारी है. इस हादसे पर पीएम मोदी (PM Modi), कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) समेत कई नेताओं ने दुख जताया है.
इस दुर्घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि, "मोरबी में हुए हादसे से बेहद दुखी हूं. इस संबंध में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और अन्य अधिकारियों से बात की है. राहत और बचाव कार्य जोरों पर चल रहा है और प्रभावितों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान की जा रही है." पीएम मोदी ने साथ ही पीएमएनआरएफ (PMNRF) से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50 हजार रुपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.
गुजरात के सीएम ने किया मुआवजे का एलान
गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट कर लिखा कि, "मोरबी में केबल पुल गिरने के हादसे से मुझे गहरा दुख हुआ है. मैं गांधीनगर पहुंच रहा हूं. प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य जारी है. प्रशासन को घायलों के तत्काल इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. मैं इस संबंध में जिला प्रशासन से लगातार संपर्क में हूं." सीएम ने राज्य सरकार की ओर से प्रत्येक मृतक के परिवार को 4 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये देने का एलान किया है.
राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति ने जताया दुख
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि, "गुजरात के मोरबी में हुए हादसे ने मुझे चिंतित कर दिया है. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं प्रभावित लोगों के साथ हैं. राहत और बचाव के प्रयासों से पीड़ितों को राहत मिलेगी." उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि, "गुजरात के मोरबी में दुखद घटना के बारे में सुनकर व्यथित हूं. मैं सभी के सुरक्षित बचाव और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. मेरी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं."
राहुल गांधी समेत अन्य नेताओं ने दुख व्यक्त किया
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया कि, "गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे की खबर बेहद दुःखद है. ऐसे मुश्किल समय में मैं सभी शोकाकुल परिवारों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की हर संभव सहायता करें और लापता लोगों की तलाश में मदद करें."
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि, "गुजरात के मोरबी से आ रही खबर से मुझे गहरा दुख हुआ है. प्रभावित लोगों की मदद के लिए बचाव कार्य जारी है. मैं सभी की सुरक्षा और भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं. घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें. इस त्रासदी में लोगों की जान जाने से बेहद दुखी हूं. इस हादसे में अपनों को खोने वाले शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं."
प्रभु श्री राम सभी प्रभावितों की रक्षा करें- योगी
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, "गुजरात के मोरबी में पुल टूटने से हुई दुर्घटना का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि सभी प्रभावितों की रक्षा करें." बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि, "गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे की दुखद खबर से मर्माहत हूं. दुख की इस घड़ी में सभी शोकाकुल परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. ईश्वर से दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं."
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि, "गुजरात से बेहद दुःखद खबर मिल रही है. मोरबी में ब्रिज टूट जाने से कई लोगों के नदी में गिर जाने की खबर है. भगवान से उनकी जान और स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूं." केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि, "मोरबी, गुजरात में केबल ब्रिज हादसे का समाचार दुःखद है. ईश्वर से इस हादसे की चपेट में आए सभी लोगों की कुशलता और घायलों के शीघ्र स्वास्थ लाभ के लिए प्रर्थना करता हूं."
ये भी पढ़ें-