PM Modi Chhattisgarh Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (8 अप्रैल, 2024 को छत्तीसगढ़ के बस्तर से चुनाव प्रचार का आगाज करने वाले हैं. नक्सल प्रभावित इलाके बस्तर में पीएम मोदी की विजय संकल्प शंखनाद रैली को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 


साथ ही पीएम मोदी के चुनावी भाषण देने वाली जगह से 5 किलोमीटर के दायरे तक भी जवानों की तैनाती की गई है. इसके अलावा ड्रोन से भी पूरे इलाके में नजर रखी जा रही है. ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि, प्रधानमंत्री मोदी की जहां जनसभा होने वाली है, वह नक्सल प्रभावित इलाका है. 


पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ का दौरा ऐसे समय पर हो रहा है जब राज्य के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में जवानों ने 22 नकस्लियों को ढेर किया है. ऐसे में नक्सली बौखलाए हुए हैं. साथ ही दंतेवाड़ा जिले में भी शुक्रवार (5 अप्रैल) को ही एक नक्सली को मार गिराया गया था. बीजापुर और दंतेवाड़ा जिला बस्तर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत ही आता है. 


दरअसल, छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटें हैं और पहले चरण में 19 अप्रैल को बस्तर मे वोटिंग होनी है. पीएम मोदी बस्तर से बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार का आगाज दोपहर 1.30 बजे करेंगे.


बस्तर सीट अहम क्यों है?
पीएम मोदी बस्तर के गांव छोटे आमाबाल से उम्मीदवार महेश कश्यप के लिए प्रचार करेंगे. प्रधानमंत्री की रैली में 1 लाख लोगों के आने का लक्ष्य रखा गया है. माना जा रहा है कि पीएम मोदी रैली के जरिए नक्सल विरोधी अभियान के खिलाफ जवानों के चलाए जा अभियान को लेकर बड़ा संदेश देंगे. 


वहीं बस्तर लोकसभा सीट बीजेपी के लिए बेहद ही अहम है, क्योंकि 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी को इस सीट पर हार मिली थी. ऐसे में पीएम मोदी की ये रैली काफी अहम होने वाली है. 


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: BJP के लिए आसान नहीं होगा ये 370 सीटें जीतना, 10 राज्यों में करना होगा क्लीन स्वीप