PM Modi Rally In Punjab: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए अपनी पहली वर्चुअल रैली को संबोधित किया. इस दौरान उनके निशाने पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) रही. साथ ही उन्होंने अपनी उपलब्धियों को जिक्र किया. पीएम मोदी (PM Modi) ने पंजाब चुनाव में हाथ आजमा रही अरविंद केजरीवाल की AAP पर निशाना साधते हुए कहा, ''नशे की जिस समस्या ने आपको और आपके परिवार को परेशान कर रखा है. आप लोग जिससे पंजाब को दूर रखना चाहते हैं. पिछले चुनाव में जिन लोगों ने नशे के संबंध में भांति-भांति के भाषण किए और चुनाव खत्म होते ही खो गए.''


प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ''उन्होंने (AAP) आपकी तो मदद नहीं की. उल्टा इस कमी को दिल्ली के नौजवानों तक पहुंचा दिया. वो लोग आज फिर वहां (पंजाब) में पहुंचे हैं. वो लोग मीठी-मीठी बातें करके वोट मांग रहे हैं. ऐसे लोगों से पंजाब के लोगों को सतर्क रहना है. पंजाब को झूठे वायदे नहीं चाहिए.


पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा, ''पंजाब को आज हर स्तर पर आधुनिकता की जरूरत है. ये काम कांग्रेस के बस का नहीं है. जिन्होंने दिल्ली को झुग्गी झोपड़ी में बदलने का बीड़ा उठाया है, उनका तो बिल्कुल नहीं है.'' 


उन्होंने कहा कि कोरोना काल में आपने देखा है कि कैसे कांग्रेस अपने कैप्टन साहब के अपमान में ही ऊर्जा लगाती रही. ऐसे में पंजाब के सामने अगर कोई मजबूत विकल्प है तो वो है बीजेपी-एनडीए. पीएम मोदी ने कहा कि पंजाब की खेती ने भारत को हमेशा ताकत दी है. लेकिन जो दल बरसों तक पंजाब की सत्ता में रहे, उन्होंने पंजाब के किसानों को क्या दिया? पंजाब के किसान को कर्ज से, बंजर होती जमीन से, कैंसर देने वाले पीने के पानी से मुक्ति देने का इन दलों के पास कोई रोडमैप ही नहीं हैं.


पीएम (PM Modi) ने कहा, ''आज एक तरफ भाजपा और एनडीए है जिसका लक्ष्य है नवा पंजाब. इतिहास गवाह है कि पंजाब की मजबूती देश को मजबूत करती रही है.'' उन्होंने कहा कि कुछ लोग हमेशा सिख परंपरा के विरोध में नजर आएंगे, भाजपा हमेशा सिख परंपरा के साथ खड़ी रही. कुछ लोगों के लिए पंजाब सिर्फ सत्ता का साधन रहा है, हमारे लिए गुरु परंपरा का, पंजाबियों की सेवा और सत्कार का माध्यम है.







बता दें कि बीजेपी पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह और सुखदेव सिंह ढ़ींडसा की पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है. 


पीएम मोदी (PM Modi) ने लुधियाना और फतेहगढ़ साहिब संसदीय क्षेत्रों में पड़ने वाले 18 विधानसभा सीटों के लोगों को संबोधित किया. बता दें कि पीएम मोदी (PM Modi) ने पांच जनवरी को पंजाब का दौरा किया था लेकिन विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और एक रैली को संबोधित किये बगैर उन्हें (नयी दिल्ली) लौटना पड़ा था. दरअसल, फिरोजपुर में कुछ प्रदर्शनकारियों द्वारा मार्ग अवरूद्ध किये जाने के चलते एक फ्लाईओवर पर उनका काफिला फंस गया था. इसको लेकर काफी विवाद हुआ था.


UP Assembly Election 2022: किसी ने मुफ्त बिजली, किसी ने किया नौकरियों का वादा...बीजेपी-सपा के 'संकल्प' और 'वचन' की खास बातें