नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वित्त मंत्री अरुण जेटली के घर पहुंच गए हैं. यहां वो उनसे मुलाकात कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी अरुण जेटली से उनके दोबारा मंत्रिमंडल में शामिल न होने के फैसले पर दोबारा विचार करने के लिए कहेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने की तैयारी के तहत अरुण जेटली के घर के बाहर एसपीजी पहले ही पहुंच चुकी थी.


दरअसल आज बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर कहा कि उन्हें दूसरे कार्यकाल में मंत्री नहीं बनाया जाए. उन्होंने अपने पत्र में खराब स्वास्थ्य का जिक्र किया. अरुण जेटली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा है, ''मेरी सेहत पिछले कुछ समय से खराब है और डॉक्टरों ने आराम करने की सलाह दी है. मैं यह खत विनती करते हुए लिख रहा हूं कि मैं अपने स्वास्थ्य और अपने लिए वक्त चाहता हूं. इसलिए मैं किसी भी तरह की जिम्मेदारी वर्तमान और नई सरकार में नहीं संभाल सकता हूं.''





इसका जिक्र अरुण जेटली ने ट्विटर पर भी किया और उन्होंने कहा कि पिछले 18 महीने से तबियत खराब है. अरुण जेटली ने कहा, '' यह मेरे लिए सम्मान की बात रही कि मैं पिछले पांच साल उस सरकार का हिस्सा रहा जिसका नेतृत्व आप (मोदी) कर रहे थे. इससे पहले भी पार्टी ने NDA के कार्यकाल में मुझे कई जिम्मेदारियां दी थी. जब हम सरकार में थे तब और जब विपक्ष में थे तब भी. मैं इससे ज्यादा की मांग नहीं कर सकता.''


पिछले दिनों अचानक अरुण जेटली के स्वास्थ्य को लेकर सोशल मीडिया पर खबर वायरल हुई थी. जिसके बाद सरकार ने सफाई में कहा था, ''मीडिया के एक तबके में केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की स्वास्थ्य स्थिति को लेकर जो खबरें चल रही हैं, वह पूरी तरह गलत और निराधार है.'


पीएम मोदी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम: शामिल होंगे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह


कल दोबारा पीएम मोदी संभालेंगे सत्ता की कमान, शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी समेत कई विपक्षी नेता


राजस्थान कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई, राहुल गांधी के अध्यक्ष बने रहने का प्रस्ताव पास


पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में जमीन से आसमान तक रायसीना पहाड़ी होगी अभेद्य किला


रॉबर्ट वाड्रा को विदेश जाने की अनुमति वाली याचिका पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा, 3 जून को होगा फैसला


मोदी सरकार-2 के लिए मंत्री पद का फॉर्मूला हुआ तय, मंत्रियों के चयन से पहले पीएम मोदी से मिलने पहुंचे अमित शाह