स्कूल के ज़माने से ही वक़्त के पाबंद हैं PM मोदी, आज भी वोट देने समय से पहले पहुंचे
आज राष्ट्रपति पद के चुनाव के मतदान का दिन है. सुबह 10 बजे से पोलिंग की शुरुआत हुई. मोदी वोट डालने के लिए संसद भवन में वक़्त से तीन-चार मिनट पहले ही पहुंच गए.
नई दिल्ली: वक़्त का पाबंद होना चाहिए, क्योंकि इसके फायदे बहुत हैं. ऐसे किस्से बचपन के दिनों में आपने खूब सुने होंगे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपना जो किस्सा सुनाया उससे जाहिर होता है कि वो बचपन से ही वक्त के बेहद पाबंद रहे हैं.
दरअसल, आज राष्ट्रपति पद के चुनाव के मतदान का दिन है. सुबह 10 बजे से पोलिंग की शुरुआत हुई. मोदी वोट डालने के लिए संसद भवन में वक़्त से तीन-चार मिनट पहले ही पहुंच गए. जैसे ही मोदी पोलिंग बूथ पर पहुंचे तो वहां मौजूद स्टाफ़ हड़बड़ा गए. स्टाफ की हालत देख पीएम मोदी ने उन्हें शांत करते हुए वक़्त की पाबंदी को लेकर अपना किस्सा सुना डाला. मोदी ने कहा, ये मेरा स्वभाव है. मैं स्कूल भी समय से पहले पहुंच जाता था.
Delhi: PM Modi cast his vote at the Parliament for #PresidentialPoll2017 pic.twitter.com/2rxFnRSu1F
— ANI (@ANI_news) July 17, 2017
वक़्त से पहले पहुंचे पीएम मोदी ने वोट डालने के लिए 10 बजने का इंतज़ार किया है और सबसे पहले उन्होंने ही वोट डाला. जब तक पीएम मोदी पोलिंग बूथ पर रहे ड्यूटी स्टाफ से चर्चा करते रहे. खास बात ये है कि पीएम के पहले पहुंचने से अचकचाया स्टाफ़ भी मोदी के खुश करने देने वाले व्यवहार से सहज और ख़ुश नज़र आया. संसद परिसर में पीएम मोदी का पहले पहुंचना चर्चा का विषय बना रहा.