PM Modi Jammu Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर जम्मू के सांबा जिले के पल्ली गांव में बने मॉडल पंचायत घर में पंचों और सरपंचों से बातचीत की. इस बातचीत के दौरान जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन पंचों और सरपंचों से गांव तक पहुंच रहे विकास की जानकारी ली, वहीं इन्हें अपने-अपने गांव को और बेहतर बनाने के कुछ गुर भी दिए.
इसी बातचीत के दौरान प्रदेश के एलजी मनोज सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया कि इस गांव में कोई ढाबा नहीं है, इसलिए यहां पर जो भी सरकारी अमला पहुंच रहा था, उसके लिए यहां लंगर का इंतजाम किया गया था. जब प्रधानमंत्री ने इन पंचों और सरपंचों को इस लंगर के बारे में पूछा तो इन पंचों और सरपंचों ने बताया कि पहले कुछ दिनों तक यह लंगर पंचों और सरपंचों की तरफ से लगाया गया, लेकिन जैसे ही गांव वालों को यह पता लगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां आ रहे हैं और उससे पहले सरकारी अमला यहां पहुंच रहा है, तो गांव वालों ने यहां पहुंच रहे सभी सरकारी कर्मचारियों को खाना खिलाने की ठान ली.
सरकारी अमले को खाना खिलाने के लिए प्रत्येक घर से भोजन आता था
पंच और सरपंचों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया कि यहां पहुंच रहे सरकारी अमले को खाना खिलाने के लिए प्रत्येक घर से भोजन आता था. पीएम ने इस बात का जिक्र अपने संबोधन में भी किया है. पंचायत सदस्यों ने बताया कि क्षेत्र आने वाले सभी मेहमानों के स्वागत के लिए हर परिवार से कम से कम 20 रोटियां आती थीं.
पल्ली पंचायत के सदस्यों ने पल्ली में सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया. वहीं, पीएम ने कृषि में सोलर पंप के इस्तेमाल के महत्व के बारे में इनसे बात की, साथ ही एलईडी बल्ब और सोलर कुकर के इस्तेमाल के बारे में भी चर्चा की. इसके अलावा पीएम ने प्राकृतिक खेती के लाभों पर भी प्रकाश डाला.
ये भी पढ़ें-