नई दिल्ली: प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी विश्व आर्थिक सम्मलेन के लिए स्विटजरलैंड के दावोस पहुंच चुके हैं. दावोस पहुंचने के बाद उनकी मुलाकात स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति से हुई. 20 सालों में ये पहला मौका है जब भारत का कोई प्रधानमंत्री इस सम्मलेन में हिस्सा लेने पहुंचा है
पीएम मोदी के स्वागत में दावोस में कई जगह बड़े-बड़े पोस्टर्स लगाए गए हैं. साथ ही INDIA MEANS BUSINESS (भारत मतलब व्यापार) के नारे भी दिए जा रहे हैं.
दावोस में मंच और मौका दोनों बड़े हैं, लिहाजा पीएम मोदी वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिये भारत को ग्रोथ इंजन के रूप में पेश कर सकते हैं.साथ ही दुनिया को भारत में निवेश का न्यौता दे सकते हैं.
दावोस में पीएम मोदी दुनिया भर के लगभग 120 कंपनियों के प्रमुख अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. पीएम मोदी भारतीय समुदाय के लोगों से अलग से मिलेंगे.
समावेशी विकास के आधार पर WEF की वार्षिक रिपोर्ट में भारत का नंबर पाकिस्तान, नेपाल, पड़ोसी श्रीलंका और चीन से भी नीचे हैं. आपको बता दें कि 110 देशों की 3 हजार हस्तियां सम्मेलन में हिस्सा ले रही हैं. भारत से पीएम के अलावा 5 केंद्रीय मंत्री भी दावोस में हैं.