PM Modi On LK Advani: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (3 फरवरी) को बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने का ऐलान किया. पीएम मोदी ने एक्स पर इस घोषणा के बाद कहा कि आज देश ने अपने एक महान सपूत, पूर्व उप-प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने का भी निर्णय लिया है.
उन्होंने कहा कि लाल कृष्ण आडवाणी का ये सम्मान इस बात का प्रतीक है कि राष्ट्र की सेवा में अपना जीवन खपाने वालों को राष्ट्र कभी नहीं भुलाता है. उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य रहा कि उनका स्नेह, मार्गदर्शन मुझे निरंतर मिलता रहा.
पीएम मोदी ने दी बधाई
उन्होंने कहा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, "मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. मैंने भी उनसे बात की और इस सम्मान से सम्मानित होने पर उन्हें बधाई दी. वह हमारे समय के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक हैं और भारत के विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय है."
प्रधानमंत्री ने कहा, "उनका सफर जीवन जमीनी स्तर पर काम करने से शुरू हुआ था और उन्होंने हमारे उप प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने तक की यात्रा. उन्होंने हमारे गृह मंत्री और सूचना और प्रसारण मंत्री के रूप में भी अपनी पहचान बनाई."
'निरंतर संघर्ष करने का फल'
पीएम मोदी ने कहा कि आडवाणी ने देश में गंदी राजनीति के दुष्चक्र को तोड़ने के लिए निरंतर प्रयास किया है. उन्होंने भारत के लोकतंत्र को एक पार्टी और एक परिवार की कैद से मुक्त कराने के लिए लगातार संघर्ष किया. इतना ही नहीं आडवाणी जी ने परिवारवादी विचारधारा को चुनौती देकर भारत के लोकतंत्र को सर्वसमावेशी और राष्ट्रवादी विचारधारा से जोड़ा.उन्होंने जो निरंतर संघर्ष किया है, उन्हें आज उस तपस्या का फल मिला है. मैं उनको बधाई देता हूं.
पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर भी भारत रत्न
आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने की खबर हाल ही में अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के कुछ दिन बाद आई. राम मंदिर आंदोलन में आडवाणी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. उन्होंने ने इस आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी. बता दें कि हाल ही में सरकार ने बिहार के जननायक कहे जाने वाले पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का ऐलान किया था.