नई दिल्ली: पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन से देश भर में शोक ही लहर है. अपने विदेश यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जेटली के निधन पर दुख जाहिर किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा,''अरुण जेटली जी एक राजनीतिक दिग्गज थे, जो बौद्धिक और कानूनी रूप से जीवंत थे. वह एक मुखर नेता थे जिन्होंने भारत में स्थायी योगदान दिया. उनका निधन बहुत दुखद है. मैंने उनकी पत्नी संगीता जी के साथ-साथ बेटे रोहन से भी बात की और संवेदना व्यक्त की.ओम शांति.''
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त दो दिवसीय फ्रांस दौरा खत्म करने के बाद अबू धाबी पहुंचे हैं. जैसे ही उन्हें जेटली के निधन की खबर मिली तो उन्होंने उनके परिवार से बात की. पीएम मोदी ने अरुण जेटली की पत्नी और बेटे से बात कर संवेदनाएं प्रकट कीं. दोनों ने ही पीएम मोदी से अपना विदेशी दौरा रद्द न करने को कहा.
बता दें कि पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता अरुण जेटली ने लंबी बीमारी के बाद दिल्ली के एम्स अस्पताल में आज आखरी सांस ली. उन्होंने दोपहर 12 बजकर सात मिनट पर आखिरी सांस ली. जेटली नौ अगस्त से अस्पताल में भर्ती थे, उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था. जेटली के निधन की खबर से पूरे देश में शोक की लहर है. बीते साल उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था लेकिन लगातार उनकी तबीयत में सुधार नहीं हो रहा था.
यह भी देखें