PM Modi On Karnataka Election Results: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों पर पीएम मोदी (PM Modi) ने पहला बयान दिया है. पीएम ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत के लिए कांग्रेस पार्टी को बधाई. लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए मेरी तरफ से शुभकामनाएं. कर्नाटक चुनाव की मतगणना चल रही है. जिसमें कांग्रेस प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ रही है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने कर्नाटक चुनाव में हमारा समर्थन किया है. मैं बीजेपी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की सराहना करता हूं. हम आने वाले समय में और भी अधिक जोश के साथ कर्नाटक की सेवा करेंगे.
कांग्रेस प्रचंड जीत की ओर अग्रसर
चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के अनुसार, कांग्रेस ने 103 सीटों पर जीत हासिल की और 33 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी ने 50 सीटों पर जीत हासिल की और 14 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस ने अब तक कुल वोट शेयर का 43.11% हासिल किया है. मतगणना जारी है.
बोम्मई सरकार के कई मंत्री हारे
कर्नाटक में अब तक रुझानों में बीजेपी को करारी हार मिलती दिख रही है. बसवराज बोम्मई के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार के कई निवर्तमान मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष भी चुनाव हार गए हैं. विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी के अलावा बी. श्रीरामुलु, के सुधाकर, जे. सी. मधुस्वामी, गोविंद करजोल, एम. टी. बी नागराज और के. सी. नारायण गौड़ा को हार का सामना करना पड़ा.
मुख्यमंत्री ने ली हार की जिम्मेदारी
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने चुनाव में मिली हार की जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि बीजेपी कर्नाटक में पीएम मोदी और कार्यकर्ताओं की मेहनत के बाद भी छाप नहीं छोड़ पाई. मैं इस हार की जिम्मेदारी लेता है. बसवराज बोम्मई की सरकार के कई मंत्री जरूर हार गए हैं, लेकिन सीएम ने शिग्गांव निर्वाचन क्षेत्र से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के यासिर अहमद खान पठान को हराकर लगातार चौथी बार जीत दर्ज की है.
ये भी पढ़ें-