नई दिल्ली: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के संताल परगना के बरहेट में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर नागरिकता संशोधन कानून पर कहा कि देश के एक भी नागरिक पर इस कानून का असर नहीं पड़ेगा.'' पीएम मोदी ने कहा,'' मेरा सौभाग्य है कि इस बार झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मेरी ये अंतिम सभा वीरों की घाटी और बाबा बागेश्वर नाथ के सानिध्य में हो रही है.'' उन्होंने कहा,'' झारखंड में 4 चरणों का मतदान हो चुका है और हर चरण में भारी एवं शांतिपूर्ण मतदान हुआ है. झारखंड के मतदाताओं ने डर और भय से मुक्त होकर मतदान किया है. इस बार भी हर तरफ एक ही आवाज है.आपका यही स्नेह, आशीर्वाद तो JMM, कांग्रेस, RJD और देशभर के वामपंथियों को परेशान करता है, उनकी नींद हराम कर देता है.''


उन्होंने कहा,'' मोदी को, बीजेपी को मिल रहा देश का प्यार इनको पच नहीं रहा है. इनको ये समझ ही नहीं आ रहा है कि जिन बातों को लेकर दशकों तक देश को इन्होंने डराया, वो बातें आखिर झूठ क्यों साबित हुई? अब सच उजागर हो कर आ गया कि अगर कहीं सबसे ज्यादा सुरक्षा है तो वो भाजपा की सरकारों में ही है.''


नागरिकता कानून पर उन्होंने कहा,'' मुस्लिमों को कांग्रेस डरा रही है. पहले उसने खुद मुद्दों को लटकाए रखा. मैं आश्वस्त करता हूं कि देश के एक भी नागरिकत पर इसका असर नहीं पड़ेगा.'' उन्होंने आगे कहा,'' कांग्रेस सिर्फ इन मुद्दों पर अफवाह फैला रही है.उसके साथी भी झूठ बोल रहे हैं.''


पीएम मोदी ने कहा,'' अनुच्छेद 370 को लेकर भी इन्होंने डर दिखाया कि बवाल हो जाएगा, देश के टुकड़े हो जाएंगे. इन्होंने जम्मू-कश्मीर में अलगाववाद और आतंकवाद को बढ़ने दिया, वहां से पंडितों को निकाला गया और ये देखते रहे.''


ये भी पढ़ें-


दिल्ली में फिर 125 रुपये किलो हुआ प्याज, और बढ़ सकते हैं दाम


यूपीः हिंसक प्रदर्शन को लेकर CM योगी सख्त, अधिकारियों से कहा- 'नहीं रोक पा रहे हैं हिंसा तो छोड़ दें जिला'