PM मोदी को मिला डोमिनिका और गुयाना का सर्वोच्च सम्मान, भारत ने महामारी के दौरान की थी इन राष्ट्रों की मदद
PM Modi Honoured In Dominica And Guyana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा पर गए हैं. पीएम मोदी को बारबाडोस और डोमिनिका के बाद गुयाना ने भी अपने देश का सर्वोच्च सम्मान दिया है.
PM Modi Received Highest Honour: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कोरोना काल में योगदान और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय साझेदारी बढ़ाने के उनके समर्पण के लिए डोमिनिका ने शीर्ष पुरस्कार से सम्मानित किया है. भारत ने कोविड-19 महामारी के दौरान इस कैरेबियाई राष्ट्र की मदद की थी. प्रधानमंत्री को बुधवार को भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन के दौरान डोमिनिका की राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन ने डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया.
भारत ने की थी डोमिनिका की मदद
मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'डोमिनिका का सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए जाने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैं इसे भारत के 140 करोड़ लोगों को समर्पित करता हूं'. प्रधानमंत्री ने एक अन्य पोस्ट में कहा, 'यह सम्मान भारत की मेरी बहनों और भाइयों को समर्पित है. यह हमारे देशों के बीच अटूट संबंधों को भी प्रदर्शित करता है'.
दरअसल प्रधानमंत्री स्केरिट ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा था, '2021 में कोविड-19 महामारी के वक्त आपने एस्ट्राजेनेका के 70,000 टीके भेजे जिसने डोमिनिका के लोगों को नई जिंदगी दी.' इसके जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'आपने कोविड-19 के दौरान मिले सहयोग के बारे में बात की. यह देखकर मेरा दिल खुशी से भर गया कि कैसे कोविड-19 के दौरान हमारी एकजुटता ने सीमाओं और महाद्वीपों के पार संबंधों को मजबूत किया. हम आने वाले समय में डोमिनिका के साथ मिलकर काम करते रहेंगे'.
Gratitude to President Sylvanie Burton of Dominica for conferring the 'Dominica Award of Honour' upon me. This honour is dedicated to my sisters and brothers of India. It is also indicative of the unbreakable bond between our nations. pic.twitter.com/Ro27fpSyr3
— Narendra Modi (@narendramodi) November 20, 2024
गुयाना ने भी दिया सर्वोच्च सम्मान
कैरिबियाई देश गुयाना ने भी पीएम मोदी को अपने राष्ट्र का सर्वोच्च सम्मान 'ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस' दिया है. गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली ने भारत के प्रधानमंत्री को सम्मानित किया. इसके साथ ही बारबाडोस ने भी अपने देश का सर्वोच्च सम्मान पीएम मोदी को दिया है.
MEA Spokesperson Randhir Jaiswal tweets, "Another feather in the cap for India! President Dr. Mohamed Irfaan Ali of Guyana conferred PM Narendra Modi with the highest national award of Guyana ‘The Order of Excellence’, for his exceptional service to the global community,… pic.twitter.com/ciUxnfe20w
— ANI (@ANI) November 21, 2024
यह भी पढ़ें
'स्पेसएक्स बनाने की इच्छा... भारत रॉकेट सेंसर बना सकता है तो...', इसरो अध्यक्ष सोमनाथ ने क्या कहा?