नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक वर्चुअल कार्यक्रम में ग्वालियर की विजया राजे सिंधिया के सम्मान में 100 रुपये का स्मृति सिक्का जारी किया है. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने उनके व्यक्तित्व पर चर्चा करते हुए कहा कि पिछली शताब्दी में भारत को दिशा देने वाले कुछ एक व्यक्तित्वों में विजयाराजे सिंधिया भी शामिल थीं. विजया राजे केवल वात्सल्य की मूर्ति ही नहीं थी, वो एक निर्णायक नेता थीं और कुशल प्रशासक भी थीं.


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राष्ट्र के भविष्य के लिए विजया राजे ने अपना वर्तमान समर्पित कर दिया था. देश की भावी पीढ़ी के लिए उन्होंने अपना हर सुख त्याग दिया था. विजया राजे ने पद और प्रतिष्ठा के लिए न जीवन जीया, न राजनीति की.


"जनसंघ अध्यक्ष बनने का ठुकरा दिया था ऑफर"
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ऐसे कई मौके आए जब पद उनके पास तक चलकर आए. लेकिन उन्होंने उसे विनम्रता के साथ ठुकरा दिया. एक बार खुद अटल जी और आडवाणी जी ने उनसे आग्रह किया था कि वो जनसंघ की अध्यक्ष बन जाएं. लेकिन उन्होंने एक कार्यकर्ता के रूप में ही जनसंघ की सेवा करना स्वीकार किया.


प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर आजादी के इतने दशकों तक, भारतीय राजनीति के हर अहम पड़ाव की वो साक्षी रहीं. आजादी से पहले विदेशी कपड़ों की होली जलाने से लेकर आपातकाल और राम मंदिर आंदोलन तक, विजया राजे के अनुभवों का व्यापक विस्तार रहा है.


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, हम में से कई लोगों को उनसे बहुत करीब से जुड़ने का, उनकी सेवा, उनके वात्सल्य को अनुभव करने का सौभाग्य मिला है. विजया राजे एक आध्यात्मिक व्यक्तित्व थीं. साधना, उपासना, भक्ति उनके अन्तर्मन में रची बसी थी. विजया राजे के आशीर्वाद से देश आज विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है. गांव, गरीब, दलित-पीड़ित-शोषित-वंचित, महिलाएं आज देश की पहली प्राथमिकता में हैं.


ये भी पढ़ें


बड़ी खबर: बैंक नोट, फोन स्क्रीन पर 28 दिनों तक जीवित रह सकता है Coronavirus, वैज्ञानिकों का दावा


बिहार चुनाव: न दिखेगा लालू का अंदाज, न सुनाई देगी रामविलास की सधी आवाज, जानें- इस बार और क्या बदल जाएगा?