PM Modi Release Book:  प्रधानमंत्री नरेंद्र ने आज पूर्व राष्ट्रपति वेंकैया नायडू को उनके 75वें जन्मदिन पर उनके जीवन पर उपलब्धियों पर लिखी गई पुस्तकों का विमोचन किया. ये कार्यक्रम हैदराबाद के गचीबावली स्थित अन्वया कंवेक्शन सेंटर में आयोजित किया गया. यहां पर पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुस्तकों का विमोचन किया. 


पीएम मोदी ने कहा कि कल वेंकैया नायडू का जन्मदिन है. उनके जीवन यात्रा को 75 साल पूरे हो गए हैं. वेंकैया नायडू के यह 75 साल असाधारण उपलब्धियां के रहे. अद्भुत पड़ावों के रहे. पीएम मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि मुझे वेंकैया नायडू की बायोग्राफी के साथ-साथ दो और पुस्तक रिलीज करने के अवसर मिला. पीएम ने कहा कि मुझे विश्वास है कि यह पुस्तक लोगों को प्रेरणा देगी और लोगों को राष्ट्र सेवा की सही दिशा दिखाएंगी. पीएम ने कहा कि मुझे वेंकैया जी के साथ लंबे समय तक काम करने का अवसर मिला है.


एबीवीपी के कार्यकर्ता के रूप किया कार्य


पीएम मोदी ने कहा कि दशकों पहले आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी और जनसंख्या का कोई मजबूत आधार नहीं था बावजूद इसके वेंकैया जी ने उस दौर में एबीवीपी के कार्यकर्ता के रूप में राष्ट्रप्रथम की भावना से देश के लिए कुछ करने का मन बना लिया था.


इन किताबों का किया विमोचन


पीएम मोदी ने जिन पुस्तकों का विमोचन किया उसमें पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की जीवनी- वेंकैया नायडू – लाइफ इन सर्विस शामिल है. इस पुस्तक को द हिंदू समाचार पत्र के हैदराबाद संस्करण के पूर्व संपादक एस नागेश कुमार ने लिखा है. वहीं दूसरी किताब सेलिब्रेटिंग भारत – द मिशन एंड मैसेज ऑफ श्री एम वेंकैया नायडू एज थर्टींथ वाइस प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया नाम से है. यह किताब उनके पूर्व सचिव एन सुब्बाराव द्वारा संकलित एक फोटो गैलरी वाली किताब है. वहीं तीसरी पुस्तक है तेलुगु में लिखी गई है यह उनकी सचित्र जीवनी है, जिसका शीर्षक है- महानेता – लाइफ एंड जर्नी ऑफ श्री एम वेंकैया नायडू. इस पुस्तक को संजय किशन ने लिखा है. 


यह भी पढ़ें- T20 World Cup: रोहित की कप्तानी-विराट की पारी, सूर्य का कैच तो द्रविड़ का योगदान; PM मोदी ने वर्ल्ड कप विजेता टीम को ऐसे दी बधाई