नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के आज ही के दिन 1943 में पोर्ट ब्लेयर में तिरंगा फहराने की घटना का किया है. उन्होंने कहा कि भारतवासियों के लिए यह विशेष दिन है जो हर भारतीय की याद में रहता है.
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘30 दिसंबर 1943 हर भारतीय की याद में एक ऐसा दिन, जब वीर नेताजी सुभाष बोस ने पोर्ट ब्लेयर में तिरंगे को फहराया था. इस विशेष दिन की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर मैं पोर्ट ब्लेयर गया था और तिरंगे को फहराने का सम्मान प्राप्त किया था.’’
मोदी ने वर्ष 2018 में पोर्ट ब्लेयर के अपने दौरे की कुछ तस्वीरें भी साझा की
बोस 1943 में अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह के पोर्ट ब्लेयर पहुंचे थे जब जापान ने आजाद हिंद सरकार को यह सौंपा था। दूसरे विश्व युद्ध के बाद जापान ने इस पर कब्जा किया था.
यह भी पढ़ें.
TMC ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल को वापस बुलाने की मांग की, जगदीप धनखड़ ने किया पलटवार