PM Modi On Lata Mangeshkar: स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की आज 93वीं जयंती है. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के अयोध्या शहर में लता जी के नाम पर एक चौक का उद्घाटन किया गया है. लता मंगेशकर चौक के उद्घाटन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, 'लता जी, मां सरस्वती की एक ऐसी ही साधिका थीं जिन्होंने पूरे विश्व को अपने दिव्य स्वरों से अभिभूत किया.'


पीएम मोदी ने लता जी के साथ अपनी यादों को याद करते हुए कहा, "मेरी कितनी ही यादें हैं, कितनी ही भावुक और स्नेहिल स्मृतियाँ हैं. जब भी मेरी उनसे बात होती, उनकी वाणी की युग-परिचित मिठास हर बार मुझे मंत्र-मुग्ध कर देती थी." पीएम ने आगे कहा, "मुझे याद है जब अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन संपन्न हुआ था तो मेरे पास लता दीदी का फोन आया था. वो बहुत खुश थीं. उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि आखिरकार राम मंदिर का निर्माण शुरू हो रहा है."


कला जगत से जुड़े लोगों के लिए भी प्रेरणा- पीएम मोदी


पीएम मोदी आगे बोले, "अयोध्या के भव्य मंदिर में श्रीराम आने वाले हैं और उससे पहले करोड़ों लोगों में राम नाम की प्राण प्रतिष्ठा करने वाली लता दीदी का नाम, अयोध्या शहर के साथ हमेशा के लिए स्थापित हो गया है. लता दीदी के नाम पर बना ये चौक हमारे देश में कला जगत से जुड़े लोगों के लिए भी प्रेरणा स्थली की तरह कार्य करेगा. ये बताएगा कि भारत की जड़ों से जुड़े रहकर, आधुनिकता की ओर बढ़ते हुए, भारत की कला और संस्कृति को विश्व के कोने-कोने तक पहुंचाना, ये भी हमारा कर्तव्य है."




7.9 करोड़ रुपये के अनुमानित बजट से विकसित किया गया


बता दें, लता मंगेशकर चौक का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद किया. सीएम योगी ने राम कथा पार्क में अयोध्या के लता चौक का उद्घाटन किया. बता दें, अयोध्या की सरयू नदी के तट पर नया घाट क्षेत्र को 7.9 करोड़ रुपये के अनुमानित बजट से विकसित किया गया है. इसका नाम अब लता मंगेशकर चौक रखा गया है.


यह भी पढ़ें.


Rajasthan Political Crisis: इस्तीफा देने वाले विधायकों के बदले सुर, कहा- जिस कागज पर साइन किए उसमें क्या था पता नहीं


Rajasthan Political Crisis: गहलोत सरकार में घमासान, क्या मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार है बीजेपी!