संसद हमला: अपने प्राणों की आहुति देने वाले जवानों को प्रधानमंत्री ने किया सलाम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2001 में संसद हमले में शहीद हुए जवानों का आज याद किया. उन्होंने जवानों की शहादत को सलाम करते हुए कहा कि उनकी बहादुरी लोगों को प्रेरणा देती है.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2001 में संसद पर हुए हमले में मारे गये लोगों को गुरुवार को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने संसद के बचाव में सर्वोच्च बलिदान को प्राप्त हुए देश के अप्रतीम वीरों को सलाम करते हुए कहा कि उनकी बहादुरी लोगों को प्रेरणा देती है.
हमले की 17वीं बरसी पर, मोदी ने ट्विटर पर सुरक्षा कर्मियों के साहस को याद किया. उन्होंने कहा, ‘‘हम उन लोगों की बहादुरी को सलाम करते हैं, जो 2001 में इसी दिन हमारे संसद पर हुए नृशंस हमले के दौरान शहीद हो गये थे. उनकी हिम्मत और वीरता हर भारतीय को प्रेरित करती हैं’’
We salute the valour of those who were martyred during the dastardly attack on our Parliament on this day in 2001. Their courage and heroism inspires every Indian.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 13, 2018
13 दिसंबर, 2001 को, पांच बंदूकधारियों ने संसद परिसर पर हमला कर वहां अंधाधुंध गोलियां बरसायीं थीं. उस हमले में दिल्ली पुलिस के पांच कर्मियों, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की एक महिला अधिकारी, संसद भवन के दो वॉच और वार्ड कर्मचारी, एक माली और एक कैमरामैन की मौत हो गई थी.
13 दिसंबर 2001 को क्या हुआ था? 13 दिसंबर 2001 को जैश-ए-मोहम्मद के पांच आतंकवादियों ने संसद पर हमला किया था. ये पांचों आतंकी एक सफेद एंबेसडर कार में आए थे. देश की संसद में विपक्ष के हंगामे के बीच शीतकालीन सत्र चल रहा था. उस दौरान सैकड़ों सांसदों समेत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और विपक्ष की नेता सोनिया गांधी भी संसद में मौजूद थीं. आतंकियों की इस फायरिंग से कई जवान शहीद हो गए. हालांकि सुरक्षाबलों ने उसी दिन पांचों आतंकियों को मार गिराया था.
यह भी पढ़ें-
MP Results: कांग्रेस से 47827 अधिक वोट मिलने के बावजूद 15 सालों की सत्ता गंवा बैठी बीजेपी देश की सबसे बड़ी अमीरज़ादी बनी दुल्हन, जानिए- प्यार, शादी, मेहमानों से जुड़ी 10 खास बातें देखें वीडियो-