PM Modi On Congress: 'बाबा साहब भी आज संविधान नहीं बदल सकते', राजस्थान से पीएम मोदी ने 'INDIA' गठबंधन पर साधा निशाना
PM Modi Attack On Congress: राजस्थान में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में पहली बार संविधान को बदलने संबंधी विपक्ष के आरोपों पर जवाब दिया है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा है.
PM Modi Reply On Constitution Row: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार (12 अप्रैल) को विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन के उन आरोपों का जवाब दिया है, जिनमें पीएम पर संविधान को बदलने का आरोप लगाया गया है. पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव के समय संविधान के नाम पर झूठ बोलना कांग्रेस की ओर इंडी गठबंधन का फैशन बन गया है.
पीएम ने कहा, जहां तक संविधान का सवाल है आज बाबा साहब अंबेडकर खुद आ जाएं तो भी संविधान खत्म नहीं कर सकते हैं. हमारा संविधान सरकार के लिए गीता, रामायण, बाइबल और कुरान है.
'कांग्रेस ने बाबा साहब को भारत रत्न नहीं मिलने दिया'
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहब को जीते जी चुनाव हराया. जिसने बाबा साहब को भारत रत्न नहीं मिलने दिया, वो कांग्रेस जिसने देश में आपातकाल लगाकर संविधान को खत्म करने की कोशिश की. आज वो मोदी को गाली देने के लिए संविधान के नाम पर झूठ की आड़ ले रही है. पीएम ने कहा, मोदी जिसने देश में पहली बार संविधान दिवस मनाना शुरू किया, कांग्रेस वालों ने इसका विरोध किया था. संसद में इनके भाषण हैं. ये मोदी है जिसने बाबा साहब से जुड़े पंच तीर्थ का विकास किया, इसलिए इनकी गपबाजी से सावधान रहने की जरूरत है.
'नफरत से भरे हुए हैं कांग्रेस के घोषणा पत्र'
अपने हमले तेज करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इनके घोषणा पत्र नफरत से भरे हुए हैं. कांग्रेस के घोषणा पत्र में मुस्लिम लीग की छाप नजर आती है. इंडी गठबंधन के दल देश में परमाणु हथियार खत्म करना चाहते हैं. एक दल ने देश के खिलाफ खतरनाक एलान किया है. उन्होंने अपने घोषणा पत्र में कहा है कि जिस पोखरण की धरती ने भारत को परमाणु सम्पन्न किया, हम भारत के परमाणु हथियार नष्ट कर देंगे. जिस देश के दोनों तरफ पड़ोसियों के पास परमाथु हथियार हों, क्या उस देश में परमाणु हथियार समाप्त करना सही है?
पीएम शुक्रवार को राजस्थान के बाड़मेर में बीजेपी उम्मीदवार कैलाश चौधरी के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, 'मोदी देश को शक्तिशाली बनाने में लगा है, लेकिन इंडी गठबंधन इसे कमजोर करने में जुटा है. कांग्रेस की सोच विकास विरोधी है.