PM Modi Returned From 3 Nation Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया की अपनी तीन देशों की यात्रा पूरी करने के बाद गुरुवार (25 मई) को दिल्ली के पालम हवाई अड्डे पर पहुंचे. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी जोशी ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया. इस दौरान दिल्ली के दूसरे बीजेपी सांसद भी मौजूद रहे. इसके साथ ही बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे. स्वागत के बाद प्रधानमंत्री ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया और बताया कि कैसे दुनिया में भारत का यश बढ़ रहा है. इस दौरान प्रधानमंत्री ने ब्रिटेन की पूर्व महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के साथ अपनी एक पुरानी मुलाकात का भी जिक्र किया.
पीएम मोदी ने बताया कि कैसे एक बार जब वह ब्रिटेन की यात्रा पर गए थे तो ब्रिटेन की महारानी ने उनके लिए वेज खाना बनवाया था. पीएम मोदी ने बताया कि यूके की महारानी ने मां की तरह कहा कि तुम्हारे लिए ये वेज बनवाया है. मैं ये प्यार नहीं भूल सकता. उन्होंने (एलिजाबेथ) एक हाथ से बना हुआ रूमाल दिखाकर कहा, मेरी जब शादी हुई थी तब ये मुझे गांधी जी ने दिया था,
2015 में ब्रिटेन के आधिकारिक दौरे पर गए थे पीएम मोदी
पीएम मोदी ने क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय से अपनी जिस मुलाकात का जिक्र किया था, वो 2015 में हुई थी. प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी पहली बार ब्रिटेन के दौरे पर गए थे. इस दौरान उनकी मुलाकात ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ से भी हुई थी. उनका स्वागत करने खुद महारानी बकिंघम पैलेस के मुख्य द्वार तक आई थीं. इसी मुलाकात में क्वीन एलिजाबेथ ने पीएम मोदी को अपनी शादी में गांधी जी से उपहार में मिला रुमाल दिखाया था.
पीएम मोदी के लिए बनवाया था गुजराती व्यंजन
मुलाकात के दौरान दिलचस्प किस्सा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोजन से जुड़ा है. पीएम मोदी शाकाहारी हैं, ये बात जब ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ को पता थी. पीएम मोदी के लिए शाकाहारी गुजराती खाने का इंतजाम किया गया था. ये बात पीएम मोदी को खुद महारानी एलिजाबेथ ने बताई थी.
इसके पहले एलिजाबेथ के निधन पर पीएम मोदी इस घटना का जिक्र कर चुके हैं. बीते साल सितंबर में ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्विताय का निधन हो गया था.
यह भी पढ़ें