PM Modi Returns India: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पापुआ न्यू गिनी, जापान और ऑस्ट्रेलिया की यात्रा खत्म करने के बाद सिडनी से रवाना हो गए हैं. पीएम मोदी गुरुवार (25 मई) की सुबह पांच बजे दिल्ली पहुंचेंगे. उनके स्वागत के लिए बीजेपी ने भव्य तैयारी की है. सूत्रों के मुताबिक, एयरपोर्ट पर सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंच सकते हैं. इस दौरान पीएम मोदी रोड शो भी कर सकते हैं. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने भी बीजेपी कार्यकर्ताओं से पालम के टेक्निकल एयरपोर्ट पर 3 बजे पहुंचने की अपील की है. 


दरअसल पीएम मोदी जी-7 के वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जापान के हिरोशिमा में 19 से 21 मई तक रहे थे. इस दौरान उन्होंने यहां के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा सहित कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी की थी. इसके बाद यहां से मोदी पापुआ न्यू गिनी में हिंद-प्रशांत द्वीप सहयोग मंच (एफआईपीआईसी) शिखर सम्मेलन की सह-मेजबानी के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए प्रशांत द्वीप देशों के नेताओं से मुलाकात की. फिर पीएम मोदी 22 से 24 मई तक ऑस्ट्रेलिया की यात्रा पर रहे. 


पापुआ न्यू गिनी से हुई ये चर्चा?
पीएम मोदी पापुआ न्यू गिनी की यात्रा करने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं. उन्होंने यहां पापुआ न्यू गिनी के अपने समकक्ष जेम्स मारपे के साथ बातचीत की और उनके द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की. उन्होंने वाणिज्य, प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य देखभाल तथा जलवायु परिवर्तन जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर भी चर्चा की. 


भारतीय समुदाय को किया संबोधित
पीएम मोदी ने मंगलवार (23 मई) को ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज के साथ सिडनी के कूडोस बैंक एरिना में भारतीय समुदाय को संबोधित किया. इस दौरान मोदी ने भारत-ऑस्ट्रेलिया के रिश्तों की महत्ता के बारे में बताते हुए कहा कि भारत मदर ऑफ डेमोक्रेसी है. 


इसके अलावा पीएम मोदी और एंथनी अल्बनीज ने भारत-ऑस्ट्रेलिया ने प्रवासन और गतिशीलता साझेदारी व्यवस्था (एमएमपीए) पर हस्ताक्षर किए. इससे छात्रों, पेशेवरों, शोधकर्ताओं, शिक्षाविदों और अन्य लोगों को आवाजाही में मदद मिलेगी. 


ये भी पढ़ें- PM Modi Japan Visit: पीएम मोदी जापान के हिरोशिमा पहुंचे, जी 7 सम्मेलन में लेंगे भाग