(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
नमामि गंगे प्रोजेक्ट की समीक्षा के लिए पीएम मोदी जाएंगे कानपुर, करेंगे गंगा की सैर, जानें- मिनट टू मिनट कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कानपुर जाएंगे. वह नमामि गंगे प्रोजेक्ट की समीक्षा करेंगे. समीक्षा बैठक के में कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे.
कानपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नेशनल गंगा काउंसिल की बैठक में हिस्सा के लेने के लिए कानपुर जाएंगे. इस दौरान वह नाव पर बैठकर भ्रमण भी करेंगे. बैठक में तीन राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे. हालांकि बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल नहीं होंगे. उनके बदले राज्य के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी इस बैठक में शामिल होंगे.
कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री शहर में करीब 4 घंटे तक रहेंगे. सुबह लगभग 10.25 बजे चकेरी एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री अपने विशेष विमान से पहुंचेंगे. यहां से हेलीकॉप्टर द्वारा सीएसए स्थित हेलीपैड पर उतरकर बैठक में शामिल होंगे.
काउंसिल की बैठक के बाद दोपहर 1.05 बजे से लेकर 1.55 बजे तक प्रधानमंत्री स्टीमर से गंगा का निरीक्षण करेंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए गंगा बैराज के पास विशेष अटल घाट बनाया गया है.
पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
· सुबह 10.25 बजे चकेरी एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे.
· सुबह 10.50 पर सीएसए विवि के हेलीपैड पर उतरेंगे.
· सुबह 11 से 12.25 तक नेशनल गंगा काउंसिल की बैठक में शामिल होकर नमामि गंगे मिशन का प्रजेंटेशन देखेंगेे.
· दोपहर 12.50 पर वह बैठक को संबोधित करेंगे.
· दोपहर 12.55 पर वह अटल घाट के लिए रवाना होंगे
· दोपहर 1.05 से 1.50 बजे तक वह स्टीमर के जरिये गंगा का निरीक्षण करेंगे
· दोपहर 2.05 पर सीएसए विवि के हेलीपैड पर जाएंगे.
· दोपहर 2.30 पर चकेरी एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे.
· दोपहर 2.35 पर दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे.
वाराणसीः प्याज-लहसुन की माला पहनाकर हुई शादी, रिश्तेदारों ने वर-वधू को गिफ्ट में दिया प्याज