पीएम मोदी ने अयोध्या के मास्टर प्लान की समीक्षा की, भव्य और दिव्य नगरी के टाउनशिप प्लान पर कही ये बातें
पीएम मोदी ने कहा कि अयोध्या एक ऐसा शहर है जो हर भारतीय की सांस्कृतिक चेतना में अंकित है. उन्होंने कहा कि अयोध्या का निर्माण ऐसा भव्य हो कि आने वाली पीढ़ियां अपने जीवनकाल में एक बार अयोध्या जाने की इच्छा महसूस करें.
नई दिल्ली: भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या के विकास और पुनर्निर्माण के मास्टर प्लान की समीक्षा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की. उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारियों ने एक प्रस्तुति के ज़रिए अयोध्या के विकास के विभिन्न पहलुओं को शामिल किया गया. बता दें कि अयोध्या के विकास की परिकल्पना एक आध्यात्मिक केंद्र, वैश्विक पर्यटन हब और एक स्थायी स्मार्ट सिटी के रूप में की जा रही है.
प्रधानमंत्री को अयोध्या के साथ कनेक्टिविटी में सुधार के लिए विभिन्न आगामी और प्रस्तावित बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के बारे में बताया गया. एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन के विस्तार, बस स्टेशन, सड़कों और राजमार्गों जैसी विभिन्न बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर चर्चा की गई. अयोध्या के पुनर्निर्माण के लिए भव्य ग्रीनफील्ड टाउनशिप पर चर्चा की गई जिसमें भक्तों के लिए ठहरने की सुविधा, आश्रमों के लिए जगह, मठ, होटल, विभिन्न राज्यों के भवन शामिल हैं, पर्यटकों के लिए पर्यटक सुविधा केंद्र, एक विश्व स्तरीय संग्रहालय भी बनाया जाएगा.
सरयू नदी और उसके घाटों के आसपास बुनियादी ढांचे के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, भव्य और सुंदर रिवर फ़्रंट के अलावा सरयू नदी पर क्रूज संचालन को भी नियमित फीचर बनाये जाने की व्यवस्था भी की जाएगी. साइकिल चालकों और पैदल लोगों के लिए पर्याप्त स्थान के साथ स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए शहर का विकास किया जाएगा, स्मार्ट सिटी इंफ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल कर आधुनिक तरीके से ट्रैफिक मैनेजमेंट भी किया जाएगा.
पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या को एक ऐसा शहर बताया जो हर भारतीय की सांस्कृतिक चेतना में अंकित है. उन्होंने कहा कि अयोध्या को हमारी सर्वोत्तम परंपराओं और हमारे सर्वोत्तम विकासात्मक परिवर्तनों को प्रकट करना चाहिए. अयोध्या आध्यात्मिक और उदात्त दोनों है. इस शहर के मानव लोकाचार को भविष्य के बुनियादी ढांचे से मेल खाना चाहिए, जो पर्यटकों और तीर्थयात्रियों सहित सभी के लिए फायदेमंद है.
पीएम ने कहा कि अयोध्या का निर्माण ऐसा भव्य हो कि आने वाली पीढ़ियों को अपने जीवनकाल में कम से कम एक बार अयोध्या जाने की इच्छा महसूस करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में अयोध्या में विकास कार्य जारी रहेंगे. साथ ही, अयोध्या को प्रगति की इस अगली छलांग की ओर अग्रसर करने की गति अभी से शुरू होनी चाहिए, यह हमारा सामूहिक प्रयास है कि हम अयोध्या की पहचान का जश्न मनाएं और नवोन्मेषी तरीकों से इसकी सांस्कृतिक जीवंतता को जीवित रखें.
प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस तरह भगवान राम में लोगों को एक साथ लाने की क्षमता थी, अयोध्या के विकास कार्यों को स्वस्थ जन भागीदारी की भावना से निर्देशित किया जाना चाहिए. खासकर युवाओं द्वारा उन्होंने शहर के इस विकास में हमारे प्रतिभाशाली युवाओं के कौशल का लाभ उठाने का आह्वान किया. बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और उत्तर प्रदेश सरकार के कई अन्य मंत्री उपस्थित थे.
किसान आंदोलन के सात महीने: राहुल गांधी बोले- सीधी-सीधी बात है, हम सत्याग्रही अन्नदाता के साथ हैं