पीएम मोदी ने वैक्सीनेशन पर की समीक्षा बैठक, दिसंबर तक पूरे देश का टीकाकरण करने का दिया लक्ष्य
पीएम मोदी की इस समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी और कोरोना टास्क फोर्स के अधिकारी मौजूद थे. इस बैठक में पीएम मोदी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए ताकि दिसंबर तक पूरे देश का टीकाकरण हो सके.
नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में चल रहे टीकाकरण कार्यक्रम पर शनिवार को समीक्षा बैठक की. इस बैठक में कोरोना टास्क फोर्स और प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी शामिल हुए. पीएम मोदी ने अधिकारियों से कहा कि वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चत की जाए. साथ ही पीएम मोदी ने दिसंबर तक पूरे देश का टीकाकरण करने का लक्ष्य दिया.
देश में टीकाकरण की स्थिति
भारत में कोविड टीकाकरण का दायरा 31 करोड़ के पार पहुंच चुका है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. रिपोर्ट के अनुसार टीकाकरण अभियान का नया चरण 21 जून से शुरू हुआ था और शुक्रवार को 60 लाख से अधिक खुराक दी गई.
मंत्रालय ने कहा कि शुक्रवार को 18-44 आयु वर्ग के 35.9 लाख से अधिक लोगों को टीके की पहली खुराक और 77,664 लोगों को दूसरी खुराक दी गई. टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत से अब तक देश में इस आयु वर्ग के 7.87 करोड़ लोगों को टीके की पहली खुराक और 17.09 लाख लोगों को दूसरी खुराक दी गई है.
राज्यों के पास 1.45 करोड़ से अधिक डोज उपलब्ध
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 निरोधक टीकों की 1.45 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध है और अगले तीन दिनों में 19,10,650 खुराक पहुंचने वाली हैं.
केंद्र सरकार के नि:शुल्क और सीधी खरीद के माध्यम से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक 31.17 करोड़ से अधिक खुराक मिली है. इनमें से बर्बाद हुए खुराक समेत कुल 29,71,80,733 खुराकों की खपत हुई है. मंत्रालय ने कहा, ‘‘राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 रोधी टीकों की 1.45 करोड़ से अधिक (1,45,21,067) खुराक शेष हैं और इस्तेमाल में नहीं लायी गयी खुराकें उपलब्ध हैं जिन्हें दिया जाना बाकी है.’’
मंत्रालय के अनुसार, ‘‘इसके अलावा 19,10,650 खुराकें पहुंचने वाली हैं जो तीन दिन के भीतर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मिल जाएंगी.’’ सभी उम्र वर्ग के लोगों के लिए कोविड-19 टीकाकरण के नए टीकाकरण चरण की शुरुआत 21 जून से हुई.
दिल्ली में आज आए इस साल के सबसे कम कोरोना केस, संक्रमण दर गिरकर 0.12 फीसदी हुई, 9 की मौत