PM Modi Varanasi Roadshow LIVE: काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, रोड शो हुआ खत्म

PM Modi Roadshow Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल मंगलवार (14 मई) को अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी से नामांकन करने वाले हैं. इससे पहले आज सोमवार (13 मई) को वो काशी पहुंच चुके हैं.

एबीपी लाइव Last Updated: 14 May 2024 07:00 AM
PM Modi Nomination Live: काशी के कोतवाल से आशीर्वाद लेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी आज अस्सी घाट पर पूजा करेंगे. इसके बाद वे काशी के कोतवाल कालभैरव का आशीर्वाद लेकर नामांकन दाखिल करने जाएंगे. पीएम के नामांकन में 12 राज्यों के सीएम शामिल होंगे. ऐसा होगा पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम...


- सुबह 7.55 बजे प्रधानमंत्री बरेका से अस्सी या दशाश्वमेध घाट जाएंगे.
- पूजा अर्चना के बाद क्रूज से नमो घाट जाएंगे.
- सुबह 9.55 बजे नमो घाट से छोटा सा मिनी रोड शो करते हए काशी कोतवाल जाएंगे.
- सुबह 10.15 बजे काल भैरव मंदिर में दर्शन करेंगे.
- कालभैरव में दर्शन के बाद मिनी रोड शो करते हुए मंदाकिनी चौराहा, लहुराबीर चौक ,नदेसर चौक होते हुए कलेक्ट्रेट जाएंगे.
- सुबह 11.40 बजे कलेक्ट्रेट में नामांकन.
- दोपहर 12.25 बजे रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में पार्टी कार्यकर्ताओ से करेंगे मुलाकात.

PM Modi Varanasi Roadshow LIVE: पीएम मोदी का रोड शो काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचने के साथ खत्म हुआ

वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो खत्म हो चुका है. वो काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंच चुके हैं और अब यहां पर पूजा अर्चना करेंगे. 

PM Modi Varanasi Roadshow LIVE: जंगमबाड़ी मठ के सामने पहुंचा पीएम मोदी का रोड शो

पीएम मोदी का रोड शो आधे से ज्यादा दूरी तय कर चुका है और वो जंगमबाड़ी मठ के पास पहुंच गया है. यहां से काशी विश्वनाथ गेट की दूरी अब दो किलोमीटर की है. इस जगह से पीएम मोदी गोदौलिया चौराहा बांसफाटक होते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचेंगे.

PM Modi Varanasi Roadshow LIVE: वाराणसी में मुस्लिम नेताओं ने की पीएम मोदी की तारीफ

वाराणसी में मुस्लिम नेता इम्तियाज जमाखा ने कहा, ''मुसलमानों के लिए पीएम मोदी का स्वभाव शुरू से ही सराहनीय रहा है.'' वहीं एक मुस्लिम महिला ने कहा, "इतना उत्साह है कि रात भर हम पीएम मोदी के स्वागत की योजना बनाते रहे."

'उनके जैसा प्रधानमंत्री पहले कभी नहीं देखा...', वाराणसी के मशहूर चाय वाले ने की पीएम मोदी की तारीफ

वाराणसी के अस्सी चौराहे पर लोकप्रिय चाय वाले 'पप्पू चायवाला' ने सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा की. वह काशी में उनके रोड शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. उन्होंने कहा कि देश ने कभी भी उनके जैसे नेता नहीं देखा.

PM Modi Varanasi Roadshow LIVE: पीएम मोदी के रोड शो में दिख रही पूरे भारत की झलक, हो रही फूलों की बारिश

पीएम मोदी के रोड शो में मराठी, गुजराती, बंगाली, माहेश्वरी, मारवाड़ी, तमिल, पंजाबी आदि समाज के लोग परंपरागत वेशभूषा में पीएम का अभिनंदन कर रहे हैं. काशी-तमिल संगमम समिति, काशी-तेलुगु समिति और कर्नाटक संघ के बीजेपी से जुड़े लोग सांस्कृतिक प्रस्तुति की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. सभी जगहों पर फूलों की बरसात भी हो रही है.

PM Modi Varanasi Roadshow LIVE: वाराणसी में पीएम मोदी पर मुसलमानों ने भी बरसाए फूल

पीएम मोदी के रोड शो के दौरान देश की अलग-अलग जगहों से आए लोग अपनी संस्कृति और परंपरा के अनुसार प्रधानमंत्री का स्वागत कर रहे हैं. इस दौरान मुस्लिम समाज के लोग भी पीएम मोदी के ऊपर पुष्पवर्षा करता नजर आया. बीजेपी ने पहले से ही करीब एक हजार क्विंटल से ज्यादा अलग-अलग फूलों को दूसरे राज्यों से मंगाया है.

PM Modi Varanasi Roadshow LIVE: 'पीएम मोदी के 400 पार के सपने को करेंगे पूरा', बोले मुस्लिम नेता

मुस्लिम नेता अंसार उल हक ने कहा, "यह एक शानदार एहसास है. यह वाराणसी के इतिहास में पहली बार हो रहा है. हम पीएम मोदी और हमारी पार्टी के '400 पार' के संकल्प को पूरा करेंगे."

PM Modi Varanasi Roadshow LIVE: पीएम मोदी के रोड शो में यूपी और काशी की सांस्कृतिक झलक

प्रधानमंत्री के रोड शो के दौरान उत्तर प्रदेश की संस्कृति की झलक दिखाई दे रही है. खासतौर पर वाराणसी की. पूरे रास्ते शंखनाद, डमरुओं आवाज और मंत्रोच्चार के बीच उनका स्वागत किया रहा है. कहीं ढोल-नगाड़े बज रहे हैं तो कहीं दूसरे यंत्र राग छोड़ रहे हैं. जगह जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोकनृत्य, लोकगीत पीएम के स्वागत में हो रहे हैं. काशी के कलाकार और वैदिक मंत्रोच्चारक भी दिखाई दे रहे हैं.

PM Modi Varanasi Roadshow LIVE: '10 लाख से ज्यादा वोटों से जीतेंगे पीएम' बोले नरेंद्र मोदी के हमशक्ल

पीएम मोदी से मिलते-जुलते एक शख्स वाराणसी में रोड शो के दौरान पीएम मोदी के समर्थन में आए. उन्होंने कहा, "यह एक शानदार अनुभव था (पीएम मोदी का रोड शो देखना). पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. वह वाराणसी से 10 लाख से ज्यादा वोट हासिल करेंगे."





PM Modi Varanasi Roadshow LIVE: पीएम मोदी के स्वागत में काशी में जलाए जाएंगे दीये

एक बीजेपी समर्थक, इंद्रेश सिंह ने कहा, "काशी पीएम मोदी के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है. दीये जलाए जा रहे हैं. लोग पीएम मोदी का स्वागत करने और उनकी एक झलक पाने के लिए सड़कों पर आए हैं."

PM Modi Varanasi Roadshow LIVE: भीड़ हुई अनियंत्रित, टूटी बैरिकेडिंग

पीएम मोदी के रोड शो के दौरान उनका काफिला लंका से अस्सी की ओर बड़ा तो भीड़ के कारण सुरक्षाकर्मियों के पसीने छूट गए. अस्सी मार्ग पर व्यवस्था बेपटरी हो गई. दूसरे लेन की भीड़ आगे नहीं जा पा रही थी. बैरिकेडिंग से रास्ता बंद था. यहां सैकड़ों लोग जमा हो गए. इससे पास के स्वागत मंच पर लोग आ गए और बैरिकेडिंग टूट गई. इसके बाद भीड़ को वापस रविदास गेट की ओर भेजा जाने लगा.

PM Modi Varanasi Roadshow LIVE: 'पीएम मोदी को टक्कर देने वाला कोई नहीं', बोली वाराणसी की जनता

वाराणसी के एक स्थानीय निवासी का कहना है, "ऐसा कोई नहीं है जो पीएम मोदी को टक्कर दे सके. वाराणसी बहुत बदल गया है. सब कुछ इतना व्यवस्थित हो गया है. बहुत सौंदर्यीकरण हुआ है."

PM Modi Varanasi Roadshow LIVE: 'ये जनसैलाब ऐतिहासिक', पीएम मोदी के रोड शो में भीड़ देख बोला स्थानीय निवासी

वाराणसी में पीएम मोदी के रोड शो पर एक स्थानीय निवासी ने कहा, ''इतनी बढ़िया तैयारी पहले कभी नहीं हुई थी. करीब 4-5 किमी तक सभी तैयारियां हो चुकी हैं. लोगों का यह जनसैलाब ऐतिहासिक है और यह तभी हो सकता है जब पीएम मोदी आएंगे.''

PM Modi Varanasi Roadshow LIVE: काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा करने के बाद इस रास्ते से आगे बढ़ेंगे पीएम मोदी

विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद पीएम मोदी मैदागिन चौराहा, कबीरचौरा, लहुराबीर, तेलियाबाग तिराहा, चौकाघाट चौराहा, लकड़ी मंडी, कैंट ओवरब्रिज, लहरतारा चौराहा, मंडुवाडीह चौराहा, ककरमत्ता ओवरब्रिज होते हुए रात्रि विश्राम के लिए बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस जाएंगे.

PM Modi Varanasi Roadshow LIVE: काशी विश्वनाथ मंदिर पर जनता कर रही पीएम मोदी का इंतजार

वाराणसी में पीएम मोदी के रोड शो के आगमन का काशी विश्वनाथ मंदिर पर जनता इंतजार कर रही है. छह किलोमीटर लंबा रोड शो उनके उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने से एक दिन पहले हो रहा है.

PM Modi Varanasi Roadshow LIVE: पीएम मोदी के स्वागत में पूरे मार्ग पर लगाए गए गुब्बारे

शहनाई, शंखनाद, डमरू दल के साथ काशी की जनता के साथ ही कई मंत्री, विधायक और वरिष्ठ पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया. रोड शो के मार्ग पर काशी की विभूतियों के कटआउट भी लगाए गए हैं. पूरे मार्ग पर भगवा कलर के गुब्बारे भी लगाए गए हैं.  

PM Modi Varanasi Roadshow LIVE: परंपरागत वेशभूषा में हुआ पीएम मोदी का स्वागत

रोड शो के मार्ग पर 11 बीट के अन्तर्गत लगभग 100 प्वाइंट बनाए गये हैं. इन पर मराठी, गुजराती, बंगाली, माहेश्वरी, मारवाड़ी, तमिल, पंजाबी आदि समाज के लोगों ने अपनी परंपरागत वेशभूषा में पीएम मोदी का स्वागत किया.

PM Modi Varanasi Roadshow LIVE: पीएम मोदी ने पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर की श्रद्धांजलि अर्पित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रोड शो से पहले वाराणसी में पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद उन्होंने रोड शो शुरू किया. 

PM Modi Varanasi Roadshow LIVE: पीएम मोदी के रोड शो को आकर्षक बनाने के लिए रास्ते में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम

वाराणसी में पीएम मोदी के रोड शो की दीवानगी काशी वालों पर इस कदर है कि रोड शो के रास्ते में जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और जनता का हुजूम उमड़ पड़ा है.  

PM Modi Varanasi Roadshow LIVE: वाहन पर पहुंचे पीएम मोदी और सीएम योगी, शुरू हुआ रोड शो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी में रोड शो के लिए वाहन पर चढ़ चुके हैं और रोड शो शुरू हो चुका है. 

PM Modi Varanasi Roadshow LIVE: काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा करेंगे पीएम मोदी, तैयारियां पूरी

पीएम मोदी की यात्रा की तैयारियों के बारे में पूछे जाने पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने कहा, "गंगा सप्तमी के अवसर पर एक बड़ा उत्सव आयोजित किया जाएगा और हम पिछले तीन दिनों से इसकी तैयारी कर रहे हैं. पूरे काशी विश्वनाथ परिसर को रोशनी और फूलों से सजाया गया है. आज पीएम आएंगे. सजावट पहले ही हो चुकी है. उनकी सुरक्षा के संबंध में मानक अभ्यास का पालन किया जाएगा."

PM Modi Varanasi Roadshow Live: पीएम मोदी के स्वागत के लिए सीएम योगी वाराणसी पहुंचे

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज शहर में पीएम मोदी के रोड शो से पहले वाराणसी के लंका में मालवीय चौराहा पहुंचे. 

PM Modi Varanasi Roadshow Live: काशी के लोगों ने इस तरह किया पीएम मोदी का स्वागत

बीजेपी पार्टी के कार्यकर्ताओं और अलग-अलग सामुदायिक संगठनों के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के दौरे से पहले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया. पीएम नरेंद्र मोदी आज रोड शो करेंगे और कल लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वाराणसी से अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

बैकग्राउंड

PM Modi Roadshow Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए वाराणसी पूरी तरह तैयार है. वो यहां सोमवार (13 मई) को एक रोड शो करेंगे. लोकसभा चुनाव प्रचार के बीच पीएम मोदी यहां शहनाई की धुन, शंखनाद, ढोल की थाप और मंत्रोच्चार के बीच रोड शो करेंगे.


पांच किलोमीटर लंबा रोड शो बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के गेट चौराहे से शुरू होगा, जहां प्रधानमंत्री बीएचयू के संस्थापक 'महामना' पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. रोड शो काशी विश्वनाथ धाम के गेट नंबर 4 पर समाप्त होगा. जिला प्रशासन ने इसके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है.


इस अवसर का जश्न मनाने के लिए उत्तर प्रदेश के पड़ोसी जिलों से बीजेपी कार्यकर्ताओं का आना शुरू हो चुका है. रोड शो के बाद प्रधानमंत्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद मंगलवार सुबह 11:40 बजे प्रधानमंत्री मोदी अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. नामांकन से पहले वह काल भैरव मंदिर में दर्शन करेंगे.


लोकसभा चुनाव की तारीख की घोषणा होने के बाद से ही हर किसी की निगाहें देश की सबसे हॉट सीट वाराणसी पर टिकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सीट से लगातार 10 साल से सांसद हैं. इसी बीच पीएम मोदी के समर्थन में यहां मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया गया, जिसमें लोगों ने 'हर दिल में मोदी' मैसेज लिखा टीशर्ट पहनकर सबको मतदान के लिए प्रोत्साहित किया. इसके साथ ही लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी को वोट देने की भी अपील की.


वाराणसी सीट पर सातवें और आखिरी चरण में एक जून को वोट डाले जाएंगे. वाराणसी के लोगों ने बताया कि पीएम मोदी ने चारों ओर विकास कार्य किए हैं. सड़क, बिजली, पानी समेत कई व्यवस्था की वह खुद निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए टैक्स देना भी जरूरी है. पीएम मोदी 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' के साथ काम कर रहे हैं.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.