PM Modi Varanasi Roadshow LIVE: काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, रोड शो हुआ खत्म
PM Modi Roadshow Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल मंगलवार (14 मई) को अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी से नामांकन करने वाले हैं. इससे पहले आज सोमवार (13 मई) को वो काशी पहुंच चुके हैं.
पीएम मोदी आज अस्सी घाट पर पूजा करेंगे. इसके बाद वे काशी के कोतवाल कालभैरव का आशीर्वाद लेकर नामांकन दाखिल करने जाएंगे. पीएम के नामांकन में 12 राज्यों के सीएम शामिल होंगे. ऐसा होगा पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम...
- सुबह 7.55 बजे प्रधानमंत्री बरेका से अस्सी या दशाश्वमेध घाट जाएंगे.
- पूजा अर्चना के बाद क्रूज से नमो घाट जाएंगे.
- सुबह 9.55 बजे नमो घाट से छोटा सा मिनी रोड शो करते हए काशी कोतवाल जाएंगे.
- सुबह 10.15 बजे काल भैरव मंदिर में दर्शन करेंगे.
- कालभैरव में दर्शन के बाद मिनी रोड शो करते हुए मंदाकिनी चौराहा, लहुराबीर चौक ,नदेसर चौक होते हुए कलेक्ट्रेट जाएंगे.
- सुबह 11.40 बजे कलेक्ट्रेट में नामांकन.
- दोपहर 12.25 बजे रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में पार्टी कार्यकर्ताओ से करेंगे मुलाकात.
वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो खत्म हो चुका है. वो काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंच चुके हैं और अब यहां पर पूजा अर्चना करेंगे.
पीएम मोदी का रोड शो आधे से ज्यादा दूरी तय कर चुका है और वो जंगमबाड़ी मठ के पास पहुंच गया है. यहां से काशी विश्वनाथ गेट की दूरी अब दो किलोमीटर की है. इस जगह से पीएम मोदी गोदौलिया चौराहा बांसफाटक होते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचेंगे.
वाराणसी में मुस्लिम नेता इम्तियाज जमाखा ने कहा, ''मुसलमानों के लिए पीएम मोदी का स्वभाव शुरू से ही सराहनीय रहा है.'' वहीं एक मुस्लिम महिला ने कहा, "इतना उत्साह है कि रात भर हम पीएम मोदी के स्वागत की योजना बनाते रहे."
वाराणसी के अस्सी चौराहे पर लोकप्रिय चाय वाले 'पप्पू चायवाला' ने सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा की. वह काशी में उनके रोड शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. उन्होंने कहा कि देश ने कभी भी उनके जैसे नेता नहीं देखा.
पीएम मोदी के रोड शो में मराठी, गुजराती, बंगाली, माहेश्वरी, मारवाड़ी, तमिल, पंजाबी आदि समाज के लोग परंपरागत वेशभूषा में पीएम का अभिनंदन कर रहे हैं. काशी-तमिल संगमम समिति, काशी-तेलुगु समिति और कर्नाटक संघ के बीजेपी से जुड़े लोग सांस्कृतिक प्रस्तुति की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. सभी जगहों पर फूलों की बरसात भी हो रही है.
पीएम मोदी के रोड शो के दौरान देश की अलग-अलग जगहों से आए लोग अपनी संस्कृति और परंपरा के अनुसार प्रधानमंत्री का स्वागत कर रहे हैं. इस दौरान मुस्लिम समाज के लोग भी पीएम मोदी के ऊपर पुष्पवर्षा करता नजर आया. बीजेपी ने पहले से ही करीब एक हजार क्विंटल से ज्यादा अलग-अलग फूलों को दूसरे राज्यों से मंगाया है.
मुस्लिम नेता अंसार उल हक ने कहा, "यह एक शानदार एहसास है. यह वाराणसी के इतिहास में पहली बार हो रहा है. हम पीएम मोदी और हमारी पार्टी के '400 पार' के संकल्प को पूरा करेंगे."
प्रधानमंत्री के रोड शो के दौरान उत्तर प्रदेश की संस्कृति की झलक दिखाई दे रही है. खासतौर पर वाराणसी की. पूरे रास्ते शंखनाद, डमरुओं आवाज और मंत्रोच्चार के बीच उनका स्वागत किया रहा है. कहीं ढोल-नगाड़े बज रहे हैं तो कहीं दूसरे यंत्र राग छोड़ रहे हैं. जगह जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोकनृत्य, लोकगीत पीएम के स्वागत में हो रहे हैं. काशी के कलाकार और वैदिक मंत्रोच्चारक भी दिखाई दे रहे हैं.
पीएम मोदी से मिलते-जुलते एक शख्स वाराणसी में रोड शो के दौरान पीएम मोदी के समर्थन में आए. उन्होंने कहा, "यह एक शानदार अनुभव था (पीएम मोदी का रोड शो देखना). पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. वह वाराणसी से 10 लाख से ज्यादा वोट हासिल करेंगे."
एक बीजेपी समर्थक, इंद्रेश सिंह ने कहा, "काशी पीएम मोदी के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है. दीये जलाए जा रहे हैं. लोग पीएम मोदी का स्वागत करने और उनकी एक झलक पाने के लिए सड़कों पर आए हैं."
पीएम मोदी के रोड शो के दौरान उनका काफिला लंका से अस्सी की ओर बड़ा तो भीड़ के कारण सुरक्षाकर्मियों के पसीने छूट गए. अस्सी मार्ग पर व्यवस्था बेपटरी हो गई. दूसरे लेन की भीड़ आगे नहीं जा पा रही थी. बैरिकेडिंग से रास्ता बंद था. यहां सैकड़ों लोग जमा हो गए. इससे पास के स्वागत मंच पर लोग आ गए और बैरिकेडिंग टूट गई. इसके बाद भीड़ को वापस रविदास गेट की ओर भेजा जाने लगा.
वाराणसी के एक स्थानीय निवासी का कहना है, "ऐसा कोई नहीं है जो पीएम मोदी को टक्कर दे सके. वाराणसी बहुत बदल गया है. सब कुछ इतना व्यवस्थित हो गया है. बहुत सौंदर्यीकरण हुआ है."
वाराणसी में पीएम मोदी के रोड शो पर एक स्थानीय निवासी ने कहा, ''इतनी बढ़िया तैयारी पहले कभी नहीं हुई थी. करीब 4-5 किमी तक सभी तैयारियां हो चुकी हैं. लोगों का यह जनसैलाब ऐतिहासिक है और यह तभी हो सकता है जब पीएम मोदी आएंगे.''
विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद पीएम मोदी मैदागिन चौराहा, कबीरचौरा, लहुराबीर, तेलियाबाग तिराहा, चौकाघाट चौराहा, लकड़ी मंडी, कैंट ओवरब्रिज, लहरतारा चौराहा, मंडुवाडीह चौराहा, ककरमत्ता ओवरब्रिज होते हुए रात्रि विश्राम के लिए बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस जाएंगे.
वाराणसी में पीएम मोदी के रोड शो के आगमन का काशी विश्वनाथ मंदिर पर जनता इंतजार कर रही है. छह किलोमीटर लंबा रोड शो उनके उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने से एक दिन पहले हो रहा है.
शहनाई, शंखनाद, डमरू दल के साथ काशी की जनता के साथ ही कई मंत्री, विधायक और वरिष्ठ पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया. रोड शो के मार्ग पर काशी की विभूतियों के कटआउट भी लगाए गए हैं. पूरे मार्ग पर भगवा कलर के गुब्बारे भी लगाए गए हैं.
रोड शो के मार्ग पर 11 बीट के अन्तर्गत लगभग 100 प्वाइंट बनाए गये हैं. इन पर मराठी, गुजराती, बंगाली, माहेश्वरी, मारवाड़ी, तमिल, पंजाबी आदि समाज के लोगों ने अपनी परंपरागत वेशभूषा में पीएम मोदी का स्वागत किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रोड शो से पहले वाराणसी में पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद उन्होंने रोड शो शुरू किया.
वाराणसी में पीएम मोदी के रोड शो की दीवानगी काशी वालों पर इस कदर है कि रोड शो के रास्ते में जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और जनता का हुजूम उमड़ पड़ा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी में रोड शो के लिए वाहन पर चढ़ चुके हैं और रोड शो शुरू हो चुका है.
पीएम मोदी की यात्रा की तैयारियों के बारे में पूछे जाने पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने कहा, "गंगा सप्तमी के अवसर पर एक बड़ा उत्सव आयोजित किया जाएगा और हम पिछले तीन दिनों से इसकी तैयारी कर रहे हैं. पूरे काशी विश्वनाथ परिसर को रोशनी और फूलों से सजाया गया है. आज पीएम आएंगे. सजावट पहले ही हो चुकी है. उनकी सुरक्षा के संबंध में मानक अभ्यास का पालन किया जाएगा."
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज शहर में पीएम मोदी के रोड शो से पहले वाराणसी के लंका में मालवीय चौराहा पहुंचे.
बीजेपी पार्टी के कार्यकर्ताओं और अलग-अलग सामुदायिक संगठनों के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के दौरे से पहले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया. पीएम नरेंद्र मोदी आज रोड शो करेंगे और कल लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वाराणसी से अपना नामांकन दाखिल करेंगे.
बैकग्राउंड
PM Modi Roadshow Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए वाराणसी पूरी तरह तैयार है. वो यहां सोमवार (13 मई) को एक रोड शो करेंगे. लोकसभा चुनाव प्रचार के बीच पीएम मोदी यहां शहनाई की धुन, शंखनाद, ढोल की थाप और मंत्रोच्चार के बीच रोड शो करेंगे.
पांच किलोमीटर लंबा रोड शो बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के गेट चौराहे से शुरू होगा, जहां प्रधानमंत्री बीएचयू के संस्थापक 'महामना' पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. रोड शो काशी विश्वनाथ धाम के गेट नंबर 4 पर समाप्त होगा. जिला प्रशासन ने इसके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है.
इस अवसर का जश्न मनाने के लिए उत्तर प्रदेश के पड़ोसी जिलों से बीजेपी कार्यकर्ताओं का आना शुरू हो चुका है. रोड शो के बाद प्रधानमंत्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद मंगलवार सुबह 11:40 बजे प्रधानमंत्री मोदी अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. नामांकन से पहले वह काल भैरव मंदिर में दर्शन करेंगे.
लोकसभा चुनाव की तारीख की घोषणा होने के बाद से ही हर किसी की निगाहें देश की सबसे हॉट सीट वाराणसी पर टिकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सीट से लगातार 10 साल से सांसद हैं. इसी बीच पीएम मोदी के समर्थन में यहां मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया गया, जिसमें लोगों ने 'हर दिल में मोदी' मैसेज लिखा टीशर्ट पहनकर सबको मतदान के लिए प्रोत्साहित किया. इसके साथ ही लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी को वोट देने की भी अपील की.
वाराणसी सीट पर सातवें और आखिरी चरण में एक जून को वोट डाले जाएंगे. वाराणसी के लोगों ने बताया कि पीएम मोदी ने चारों ओर विकास कार्य किए हैं. सड़क, बिजली, पानी समेत कई व्यवस्था की वह खुद निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए टैक्स देना भी जरूरी है. पीएम मोदी 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' के साथ काम कर रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -