PM Modi Russia Visit Live: रूस के सबसे बड़े नागरिक सम्मान से नवाजे जाने के बाद ऑस्ट्रिया दौरे पर रवाना हुए PM मोदी
PM Modi Russia Visit Live: पीएम मोदी ने मॉस्को में कहा कि आज से ठीक 1 महीने पहले मैंने भारत के पीएम पद की शपथ ली थी और प्रण लिया था कि अपने तीसरे टर्म में मैं तीन गुनी ताकत से काम करूंगा.
LIVE
![PM Modi Russia Visit Live: रूस के सबसे बड़े नागरिक सम्मान से नवाजे जाने के बाद ऑस्ट्रिया दौरे पर रवाना हुए PM मोदी PM Modi Russia Visit Live: रूस के सबसे बड़े नागरिक सम्मान से नवाजे जाने के बाद ऑस्ट्रिया दौरे पर रवाना हुए PM मोदी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/09/993fb6ce18194bca568f72a0833f88f31720506948208528_original.jpg)
Background
PM Modi Russia Visit Live Updates: प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (8 जुलाई) को रूस के मॉस्को पहुंचे. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया. पीएम मोदी के स्वागत में रूसी संघ के प्रथम उप प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव ने उनकी अगवानी की और उनका औपचारिक स्वागत किया. इस दौरान कई अन्य नेता और वरिष्ठ सैन्य अधिकारी मौजूद रहे. यूक्रेन में संघर्ष के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शिखर वार्ता के लिए रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भारत शांतिपूर्ण और स्थिर क्षेत्र के लिए सहयोगात्मक भूमिका निभाना चाहता है.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन मॉस्को में 22वें भारत-रूस शिखर सम्मेलन में मंगलवार को होने वाली वार्ता से पहले आज रात भारतीय प्रधानमंत्री के लिए निजी रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे. फरवरी 2022 में यूक्रेन पर रूसी आक्रमण की शुरुआत के बाद से यह भारतीय प्रधानमंत्री की रुस की पहली यात्रा है. यह, 2019 के बाद से मोदी की रूस की पहली और अपने तीसरे कार्यकाल की पहली द्विपक्षीय विदेश यात्रा भी है.
नौ जुलाई को रूस में अपनी यात्रा पूरी करने के बाद मोदी ऑस्ट्रिया के लिए रवाना होंगे. यह, 40 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली ऑस्ट्रिया यात्रा होगी. मोदी और पुतिन मंगलवार को 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में व्यापार, ऊर्जा और रक्षा सहित विविध क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को और विस्तार देने के तरीकों पर विचार-विमर्श करेंगे. मोदी ने एक बयान में कहा, ''भारत और रूस के बीच विशेष एवं विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी पिछले 10 वर्षों में और बढ़ी है, जिसमें ऊर्जा, सुरक्षा, व्यापार, निवेश, स्वास्थ्य, शिक्षा, संस्कृति, पर्यटन और लोगों से लोगों का संपर्क आदि क्षेत्र शामिल हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं, मेरे मित्र राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय सहयोग के सभी पहलुओं की समीक्षा करने और विभिन्न क्षेत्रीय एवं वैश्विक मामलों पर दृष्टिकोण साझा करने को लेकर आशान्वित हूं.’’
प्रधानमंत्री मोदी ऑस्ट्रिया दौरे के लिए हुए रवाना
दो दिवसीय रूस दौरा संपन्न करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ऑस्ट्रिया दौरे के लिए रवाना हो गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये पहला ऑस्ट्रिया दौरा है. 40 साल बाद पहली बार कोई भारतीय प्रधानमंत्री ऑस्ट्रिया जा रहा है.
'ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल' से नवाजे गए पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने देश के सबसे बड़े नागरिक सम्मान से नवाजा गया है. पुतिन ने पीएम मोदी को 'ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल' से नवाजा, जो कि रूस का सबसे बड़ा नागरिक सम्मान है. इस सम्मान से नवाजे जाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये भारत के 140 करोड़ लोगों का सम्मान है.
रूस के सबसे बड़े नागरिक सम्मान से नवाजे जाएंगे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रूस के सबसे बड़े नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल' से नवाजा जाएगा. थोड़ी देर बाद क्रेमलिन में एक समारोह के दौरान पीएम मोदी को रूस के सबसे बड़े नागरिक सम्मान से सम्मानित किया जाएगा.
युद्ध के मलाल में समाधान संभव नहीं- पुतिन से बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन की इस मुलाकात पर दुनिया भर के देशों की नजर है. सब ये जानना चाहते हैं कि पीएम मोदी रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर क्या कहने वाले हैं. द्वपक्षीय बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने युद्ध को लेकर भी पुतिन से बातचीत की और कहा कि भावी पीढ़ी के भविष्य के लिए शांति जरूरी है. पीएम मोदी ने कहा, 'युद्ध हो, संघर्ष हो या आतंकवादी हमले हों, मानवता में विश्वास करने वाला हर व्यक्ति जानहानि पर बहुत दुखी होता है. उसमें भी मासूम बच्चों का कत्ल होता है या मासूम बच्चों को मरते हुए देखते हैं तब दिल छलनी हो जाता है और वो दर्द बहुत भयानक होता है. मित्र के नाते मैंने हमेशा कहा है कि हमारी भावी पीढ़ी के भविष्य लिए शांति आवश्यक है. मैं ये भी जानता हूं कि युद्ध के मलाल में समाधान संभव नहीं होते. बम बंदूक और गोलियों के बीच समाधान और शांति की बातचीत सफल नहीं होतीं और हमें बातचीत के जरिए ही शांति के रास्ते अपनाने हैं.'
पीएम मोदी ने पुतिन के सामने उठाया तेल व्यापार का मुद्दा
राष्ट्रपति पुतिन से बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने कहा, "भारत और रूस के तेल व्यापार से दुनिया भर में स्थिरता आई है. आपके आभार से हम पेट्रोल डीजल की समस्याओं से अपने देश को बचा पाएं इसके लिए आपके धन्यवाद." रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान आए तेल संकट और इसको लेकर हुई वैश्विक सियासत से जुड़े मुद्दों को लेकर पीएम मोदी ने ये बयान दिया. इसी के साथ पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि आने वाले वर्षों में भारत और रूस के संबंध और मजबूत होंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)