PM Modi Russia Visit Live: रूस के सबसे बड़े नागरिक सम्मान से नवाजे जाने के बाद ऑस्ट्रिया दौरे पर रवाना हुए PM मोदी
PM Modi Russia Visit Live: पीएम मोदी ने मॉस्को में कहा कि आज से ठीक 1 महीने पहले मैंने भारत के पीएम पद की शपथ ली थी और प्रण लिया था कि अपने तीसरे टर्म में मैं तीन गुनी ताकत से काम करूंगा.
दो दिवसीय रूस दौरा संपन्न करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ऑस्ट्रिया दौरे के लिए रवाना हो गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये पहला ऑस्ट्रिया दौरा है. 40 साल बाद पहली बार कोई भारतीय प्रधानमंत्री ऑस्ट्रिया जा रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने देश के सबसे बड़े नागरिक सम्मान से नवाजा गया है. पुतिन ने पीएम मोदी को 'ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल' से नवाजा, जो कि रूस का सबसे बड़ा नागरिक सम्मान है. इस सम्मान से नवाजे जाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये भारत के 140 करोड़ लोगों का सम्मान है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रूस के सबसे बड़े नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल' से नवाजा जाएगा. थोड़ी देर बाद क्रेमलिन में एक समारोह के दौरान पीएम मोदी को रूस के सबसे बड़े नागरिक सम्मान से सम्मानित किया जाएगा.
पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन की इस मुलाकात पर दुनिया भर के देशों की नजर है. सब ये जानना चाहते हैं कि पीएम मोदी रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर क्या कहने वाले हैं. द्वपक्षीय बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने युद्ध को लेकर भी पुतिन से बातचीत की और कहा कि भावी पीढ़ी के भविष्य के लिए शांति जरूरी है. पीएम मोदी ने कहा, 'युद्ध हो, संघर्ष हो या आतंकवादी हमले हों, मानवता में विश्वास करने वाला हर व्यक्ति जानहानि पर बहुत दुखी होता है. उसमें भी मासूम बच्चों का कत्ल होता है या मासूम बच्चों को मरते हुए देखते हैं तब दिल छलनी हो जाता है और वो दर्द बहुत भयानक होता है. मित्र के नाते मैंने हमेशा कहा है कि हमारी भावी पीढ़ी के भविष्य लिए शांति आवश्यक है. मैं ये भी जानता हूं कि युद्ध के मलाल में समाधान संभव नहीं होते. बम बंदूक और गोलियों के बीच समाधान और शांति की बातचीत सफल नहीं होतीं और हमें बातचीत के जरिए ही शांति के रास्ते अपनाने हैं.'
राष्ट्रपति पुतिन से बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने कहा, "भारत और रूस के तेल व्यापार से दुनिया भर में स्थिरता आई है. आपके आभार से हम पेट्रोल डीजल की समस्याओं से अपने देश को बचा पाएं इसके लिए आपके धन्यवाद." रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान आए तेल संकट और इसको लेकर हुई वैश्विक सियासत से जुड़े मुद्दों को लेकर पीएम मोदी ने ये बयान दिया. इसी के साथ पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि आने वाले वर्षों में भारत और रूस के संबंध और मजबूत होंगे.
प्रधानमंत्री मोदी ने द्वपक्षीय बातचीत के दौरान राष्ट्रपति पुतिन से कहा, 'लगभग ढाई दशक से मेरा रूस और राष्ट्रपति पुतिन के साथ नाता रहा है. हम करीब 10 साल में हम 17 बार मिले हैं. पिछले 25 साल में 22 द्वपक्षीय मुलाकात हो चुकी हैं, ये हमारे संबंधों की गहराई बताता है.'
राष्ट्रपति पुतिन से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद का मुद्दा उठाया और उसकी निंदा की. पीएम मोदी ने कहा, "पिछले 40-50 साल से भारत आतंकवाद को झेल रहा है. आतंकवाद कितना भयानक और घिनौना होता है वो हम 40 साल से भुगत रहे हैं. ऐसे में जब मॉस्को में आतंकी घटना हुईं तो उसका दर्द कितना गहरा होगा, इसकी मैं कल्पना करता हूं और हर प्रकार के आतंकवाद की निंदा करता हूं."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के बीच आधिकारिक वार्ता शुरू हो गई है. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने पुतिन के सामने आतंकवाद के मुद्दे का जिक्र किया. पीएम मोदी ने आतंकवाद की निंदा करते हुए कहा कि 50 साल से भारत इसे झेल रहा है. पीएम मोदी ने ये मुद्दा ऐसे समय पर उठाया है जब भारत में एक बड़े आतंकी हमले में 5 जवान शहीद हो गए हैं.
प्रधानमंत्री मोदी रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ मॉस्को स्थित रोसाटॉम पवेलियन के दौरे पर गए. यहां पीएम मोदी ने स्टेट अटॉमिक एनर्जी कॉर्पोरेशन के पवेलियन का दौरा किया. इस दौरान इन दो वैश्विक राजनेताओं के साथ रोसाटॉम के डायरेक्टर जनरल भी मौजूद थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूस दौरे पर दुनिया भर की नजरें टिकी हुई हैं. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच साफ कह चुके हैं कि किसी भी मसले का हल युद्ध से नहीं निकल सकता. रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध अभी भी थमा नहीं है. ऐसे में पीएम मोदी रूस पहुंचे हैं तो वैश्विक राजनीति में इस घटनाक्रम पर विशेष नजर बनी हुई है. इसी बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने ट्वीट कर यूक्रेन पर रूसी हमलों की जानकारी साझा की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस दौरे के दूसरे दिन मॉस्को में अज्ञात शहीद सैनिकों के स्मारक पर पुष्पांजलि की. प्रधानमंत्री मोदी 22वें भारत-रूस वार्षिक सम्मेलन में शामिल होने के लिए दो दिनों की आधिकारिक यात्रा पर हैं.
पीएम मोदी ने मंगलवार को रूस को भारत का सुख-दुख का साथी और ‘सबसे भरोसेमंद दोस्त बताते हुए पिछले दो दशकों में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के नेतृत्व की प्रशंसा की.
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच में होने वाली वार्ता में यूक्रेन युद्ध का मुद्दा भी प्रमुखता से उठ सकता है. शीर्ष सूत्रों ने यह भी कहा कि वार्ता में भारतीय पक्ष अपने इस रुख की फिर से पुष्टि कर सकता है कि बातचीत और कूटनीति ही संघर्ष के समाधान का एकमात्र जरिया हैं, क्योंकि युद्ध के मैदान पर कोई हल नहीं निकाला जा सकता.
प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति पुतिन के साथ 22वीं भारत-रूस वार्षिक शिखर बैठक के लिए सोमवार को रूस की दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे. यह यूक्रेन पर मॉस्को के आक्रमण के बाद पीएम मोदी की पहली रूस यात्रा है।
ऊर्जा, व्यापार, विनिर्माण और उर्वरक जैसे क्षेत्रों में भारत-रूस सहयोग को और बढ़ावा देने के उपाय प्रधानमंत्री मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच मॉस्को में मंगलवार को होने वाली शिखर वार्ता के केंद्र में हो सकते हैं.
पीएम मोदी ने कहा, ‘‘दुनिया के लोग जब भारत आते हैं तो कहते हैं कि भारत बदल रहा है. भारत का कायाकल्प, भारत का नव-निर्माण वे साफ-साफ देख पा रहे हैं.’’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सिनेमा ने भारत-रूस संबंधों को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाई है, उन्होंने राज कपूर और मिथुन चक्रवर्ती के योगदान को भी याद किया.
पीएम मोदी ने कहा कि भारत में आज का युवा आखिरी पल तक हार नहीं मानता, ठीक हमारी क्रिकेट टीम की तरह.
पीएम मोदी ने कहा कि भारत का पिछले 10 वर्षों का विकास सिर्फ एक ट्रेलर है, हम अगले 10 वर्षों में कई गुना तेज विकास देखेंगे.
पीएम मोदी ने कहा कि रूस शब्द सुनते ही हर भारतीय के मन में पहला शब्द आता है कि हमारे सुख-दुख का साथी.
पीएम मोदी ने बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि रूस में दो नए कॉन्सुलेट खुलेंगे.
पीएम मोदी ने कहा कि भारत आज बदल रहा है, क्योंकि वह अपने 140 करोड़ नागरिकों और दुनियाभर में बसे भारतीय समुदाय के लोगों की ताकत पर भरोसा करता है.
पीएम मोदी ने कहा कि रूस हमारा सबसे भरोसमंद दोस्त है. भारत और रूस का रिश्ता आपसी सम्मान और विश्वास की नींव पट टिका हुआ है.
मॉस्को में ‘मोदी-मोदी’ के नारों के बीच भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैंने अपने तीसरे कार्यकाल में तीन गुना तेजी से और तीन गुना अधिक ताकत के साथ काम करने की शपथ ली है.
पीएम मोदी ने कहा पिछले 10 सालों में देश ने विकास की जो रफ्तार पकड़ी है, उसे देखकर दुनिया हैरान है.
पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत वो देश है, जहां दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है. 2014 में देश में बस कुछ सौ स्टार्टअप थे, आज इनकी संख्या लाखों में है. आज भारत वो देश है, जो रिकॉर्ड संख्या में पेटेंट फ़ाइल कर रहा है, रिसर्च पेपर पब्लिश कर रहा है. यही मेरे देश के युवाओं की शक्ति है।
पीएम मोदी के बोलने के बीच भारतीय लोग मोदी-मोदी के नारे लगा रहे हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि ये भी एक संयोग है कि सरकार के कई लक्ष्यों में भी 3 का अंक छाया हुआ है. सरकार एक लक्ष्य है, तीसरे टर्म में भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनाना. सरकार का लक्ष्य है, तीसरे टर्म में गरीबों के लिए 3 करोड़ घर बनाना. सरकार का लक्ष्य है, तीसरे टर्म में 3 करोड़ लखपति दीदी बनाना.
पीएम मोदी ने कहा कि ये बहुत सुखद है कि तीसरी बार सरकार में आने के बाद भारतीय समुदाय से मेरा पहला संवाद यहां मॉस्को में आपके साथ हो रहा है.
पीएम मोदी ने मॉस्को में कहा कि आज 9 जुलाई है, आज के ही दिन मुझे शपथ लिए पूरा एक महीना हुआ है. आज से ठीक 1 महीने पहले मैंने भारत के पीएम पद की शपथ ली थी. उसी दिन मैंने एक प्रण लिया था कि अपने तीसरे टर्म में मैं तीन गुनी ताकत से काम करूंगा, तीन गुनी रफ्तार से काम करूंगा.
पीएम मोदी ने रूस के मॉस्को में कहा कि हिंदुस्तान की मिट्टी की महक लेकर आया हूं.
पीएम मोदी ने रूस के मॉस्को में कहा कि मैंने तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने के दौरान प्रण लिया था कि तीन गुनी ताकत के साथ काम करूंगा और तीन गुनी रफ्तार से काम करूंगा.
पीएम मोदी ने रूस में भारतीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं अपने साथ 140 करोड़ लोगों का प्यार लेकर आया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस दौरे के बीच एक फोटो वायरल हो रही है. फोटो में साल 2001 की भारत-रूस शिखर सम्मेलन की फोटो शेयर की गई है. उस वक्त नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे. फोटो में उनके अलावा तत्कालीन भारत के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और व्लादिमीर पुतिन भी नजर आ रहे हैं.
पीएम मोदी के दौरे के बीच रूस ने बड़ा फैसला किया है. रूस ने रूसी सेना में तैनात सभी भारतीयों को सेवामुक्त करने और उन्हें वापसी की सुविधा देने का फैसला किया है. दरअसल, कुछ दिन पहले ही रिपोर्ट्स में दावा किया था कि कई भारतीयों को विदेश में नौकरी देने के बहाने से रूस की सेना में भर्ती करा दिया गया था. इन्हें युद्ध क्षेत्र में भी भेजा गया था. पीएम मोदी ने इस मुद्दे को रूसी राष्ट्रपति पुतिन के सामने उठाया था. इस पर रूस ने अब इन भारतीयों को सेवा मुक्त करने का फैसला किया है.
पीएम मोदी के रूस दौरे पर अमेरिका का भी बयान आया है. अमेरिका ने कहा, भारत हमारा रणनीतिक साझेदार है. रूस के साथ उनकी यह निजी वार्ता है. लेकिन भारत को रूस को यह संदेश देना चाहिए कि वह UN चार्टर का सम्मान करे. दरअसल, यूक्रेन हमले के बाद से अमेरिका और रूस के बीच संबंध पटरी पर नहीं हैं.
पीएम मोदी के रूस दौरे पर अमेरिका का भी बयान आया है. अमेरिका ने कहा, भारत हमारा रणनीतिक साझेदार है. रूस के साथ उनकी यह निजी वार्ता है. लेकिन भारत को रूस को यह संदेश देना चाहिए कि वह UN चार्टर का सम्मान करे. दरअसल, यूक्रेन हमले के बाद से अमेरिका और रूस के बीच संबंध पटरी पर नहीं हैं.
पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच आज द्विपक्षीय वार्ता होगी. इस दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम समझौतों पर भी हस्ताक्षर हो सकते हैं. इससे पहले सोमवार को राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी के लिए प्राइवेट डिनर रखा था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर कीं. इसके साथ उन्होंने लिखा कि राष्ट्रपति भवन में आज शाम मेरी मेजबानी के लिए प्रेसिडेंट पुतिन का आभार. कल भी हमारी बातचीत का इंतजार है, जो निश्चित रूप से भारत और रूस के बीच दोस्ती के बंधन को और मजबूत करने में काफी मददगार साबित होगी.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गले लगकर गर्मजोशी के साथ पीएम मोदी का स्वागत किया.
पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ चाय पी. इस दौरान पुतिन ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री... प्रिय दोस्त... आपका हार्दिक स्वागत है. आपको देखकर मुझे बहुत खुशी हुई.
मॉस्को में प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति आवास में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की. इस दौरान पुतिन ने पीएम मोदी का गले लगकर स्वागत किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ डिनर करने के लिए रवाना हो गए हैं. पीएम मोदी और पुतिन की मुलाकात के दौरान एक निजी मीटिंग भी होगी.
पीएम मोदी ने एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि मास्को पहुंच गया हूं. हमारे देशों के बीच विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और अधिक गहरा करने की आशा है, विशेषकर सहयोग के भविष्य के क्षेत्रों में. हमारे देशों के बीच मजबूत संबंधों से हमारे लोगों को बहुत लाभ होगा.
कार्लटन होटल में भारतीय समुदाय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया और पीएम मोदी ने उनका अभिनंदन किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्लटन होटल पहुंचे. इस दौरान उनका स्वागत किया गया.
रूस के मॉस्को में रूसी कलाकारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में हिंदी गानों पर नृत्य किया.
रूसी श्रद्धालु मॉस्को में होटल के बाहर भजन गा रहे थे, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मॉस्को के एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के मॉस्को पहुंचे. पीएम मोदी रूस के दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर हैं. वह मॉस्को में राष्ट्रपति पुतिन के साथ 22वां भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन आयोजित करेंगे.
बैकग्राउंड
PM Modi Russia Visit Live Updates: प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (8 जुलाई) को रूस के मॉस्को पहुंचे. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया. पीएम मोदी के स्वागत में रूसी संघ के प्रथम उप प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव ने उनकी अगवानी की और उनका औपचारिक स्वागत किया. इस दौरान कई अन्य नेता और वरिष्ठ सैन्य अधिकारी मौजूद रहे. यूक्रेन में संघर्ष के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शिखर वार्ता के लिए रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भारत शांतिपूर्ण और स्थिर क्षेत्र के लिए सहयोगात्मक भूमिका निभाना चाहता है.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन मॉस्को में 22वें भारत-रूस शिखर सम्मेलन में मंगलवार को होने वाली वार्ता से पहले आज रात भारतीय प्रधानमंत्री के लिए निजी रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे. फरवरी 2022 में यूक्रेन पर रूसी आक्रमण की शुरुआत के बाद से यह भारतीय प्रधानमंत्री की रुस की पहली यात्रा है. यह, 2019 के बाद से मोदी की रूस की पहली और अपने तीसरे कार्यकाल की पहली द्विपक्षीय विदेश यात्रा भी है.
नौ जुलाई को रूस में अपनी यात्रा पूरी करने के बाद मोदी ऑस्ट्रिया के लिए रवाना होंगे. यह, 40 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली ऑस्ट्रिया यात्रा होगी. मोदी और पुतिन मंगलवार को 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में व्यापार, ऊर्जा और रक्षा सहित विविध क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को और विस्तार देने के तरीकों पर विचार-विमर्श करेंगे. मोदी ने एक बयान में कहा, ''भारत और रूस के बीच विशेष एवं विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी पिछले 10 वर्षों में और बढ़ी है, जिसमें ऊर्जा, सुरक्षा, व्यापार, निवेश, स्वास्थ्य, शिक्षा, संस्कृति, पर्यटन और लोगों से लोगों का संपर्क आदि क्षेत्र शामिल हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं, मेरे मित्र राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय सहयोग के सभी पहलुओं की समीक्षा करने और विभिन्न क्षेत्रीय एवं वैश्विक मामलों पर दृष्टिकोण साझा करने को लेकर आशान्वित हूं.’’
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -