'राष्ट्रपति पुतिन के साथ प्राइवेट मीटिंग से लेकर डिनर तक...' यहां देखें प्रधानमंत्री मोदी का पूरा शेड्यूल
PM Modi Russia Visit: लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी आज रूस की यात्रा पर जा रहे हैं. इस दौरान PM मोदी 22वें भारत रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.
!['राष्ट्रपति पुतिन के साथ प्राइवेट मीटिंग से लेकर डिनर तक...' यहां देखें प्रधानमंत्री मोदी का पूरा शेड्यूल PM Modi Russia Visit meeting to dinner with President Vladimir Putin see full schedule 'राष्ट्रपति पुतिन के साथ प्राइवेट मीटिंग से लेकर डिनर तक...' यहां देखें प्रधानमंत्री मोदी का पूरा शेड्यूल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/08/7a4dc8ae495a6fd23f1d05c3c87e8d101720405865160425_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Modi Russia Visit: PM नरेंद्र मोदी 22वें भारत रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए दो दिन (8 9 जुलाई) के रूस दौरे पर मॉस्को जा रहे हैं. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आमंत्रण पर पीएम मोदी आज मॉस्को के लिए उड़ान भरेंगे. प्रधानमंत्री का ये रूस का दौरा काफी ज्यादा अहम माना जा रहा है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी प्रधानमंत्री मोदी की विजिट को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं.
द्विपक्षीय वार्ताओं के कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए रूस में भारत के राजदूत विनय कुमार ने बताया, 'प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच एक प्राइवेट मीटिंग होगी. इसके साथ डेलिगेशन स्तर की बातचीत होगी. राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री और उनके प्रतिनिधिमंडल के लिए लंच का आयोजन करेंगे. प्रधानमंत्री एक प्रदर्शनी केंद्र का भी दौरा करेंगे. '
यहां देखें PM मोदी के दौरे का शेड्यूल
- सुबह 10:55 बजे प्रधानमंत्री मोदी मास्को के लिए रवाना होंगे.
- शाम 5:20 बजे उनका विमान वनुकोवो II अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड होगा.
- रात 9:30 बजे से 11:30 बजे तक उनकी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच प्राइवेट मीटिंग होगी. इसके बाद डिनर का आयोजन किया जाएगा.
तीन साल बाद हो रहा है ये शिखर सम्मलेन
यह शिखर सम्मेलन कोरोना की वजह से तीन साल बाद हो रहा है. इस दौरान द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा करने पर दोनों नेताओं के बीच बातचीत होगी. अंतरराष्ट्रीय हालात पर भी दोनों नेता चर्चा करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी मास्को में भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात कर सकते हैं.
बता दें कि कोरोना के बाद प्रधानमंत्री पहली बार रूस जा रहे हैं. उन्होंने इससे पहले 2019 में रूस की यात्रा की थी. इस बार की यात्रा के दौरान नेताओं के बीच रूस यूक्रेन संघर्ष पर भी बात हो सकती है. भारत कई बार दोनों देशों से शांति अपील कर चुका है. भारत दोनों देशों से अपने विवादित मुद्दों के समाधान के लिए बातचीत के रास्ता अपनाने का आग्रह भी कर चुका है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)