BJP Complete 8 Years: मोदी सरकार 2.0 के 3 साल और पीएम के रूप में 8 साल पूरा होने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिमला में किसानों को संबोधित करेंगे. इस मौके पर प्रधानमंत्री देश भर के किसानों को किसान सम्मान निधि योजना की अगली क़िस्त ऑनलाइन रिलीज करेंगे. केंद्र सरकार की कई अन्य योजनाओं के लाभार्थीयों को भी सम्बोधित करेंगे. करीब 50,000 किसान/लाभार्थी शिमला में पीएम मोदी की रैली में शामिल होंगे. इसके अलावा देशभर के करीब 67 लोकेशन पर केंद्रीय मंत्री और उपराज्यपाल किसानों के साथ पीएम मोदी के कार्यक्रम से लाइव जुड़ेंगे.
नितिन गडकरी - नागपुर
स्मृति ईरानी - अमेठी
कौशल किशोर - लखनऊ
महेंद्र नाथ पांडे - चंदौली
अश्वनी वैष्णव - कोलकाता
मनोज सिन्हा - श्रीनगर
ज्योतिरादित्य सिंधिया - जबलपुर
पीयूष गोयल - मुम्बई
धर्मेंद्र प्रधान - कटक
हरदीप पूरी - लुधियाना
गजेंद्र शेखावत - जयपुर
मुख्तार अब्बास नकवी - लक्षद्वीप
अनुराग ठाकुर - शिमला में पीएम के साथ
मनसुख मंडविया - भावनगर
गिरिराज - पटना
जयशंकर - बड़ोदरा
नरेंद्र सिंह तोमर - पूषा रोड दिल्ली
रैली में जुटेंगे 50 हजार लोग
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार और भाजपा महासचिव त्रिलोक जामवाल ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में 50 हजार लोग जुटेंगे. मोदी के हिमाचल दौरे के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. मोदी का रोड शो सीटीओ से शुरू होकर रिज तक पहुंचेगा. साथ ही मोदी केंद्र में भाजपा सरकार के आठ साल पूरे होने पर जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों से बात करेंगे पीएम मोदी
जामवाल ने कहा, यह हिमाचल के लिए एक बड़ा दिन है क्योंकि प्रधानमंत्री केंद्रीय योजनाओं का लाभ पाने वाले लोगों के साथ बातचीत करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे. जामवाल ने आगे कहा कि मोदी के भाषण पिछले आठ साल में देश की प्रगति और केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर होगा. यह हिमाचल के लिए चुनावी साल है और मोदी की जनसभा पार्टी के कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ावा देगी.