नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले उपहारों की नीलामी का फ़ैसला किया गया है. नीलामी की शुरुआत 17 सितम्बर यानि प्रधानमंत्री के जन्मदिन से होगी. नीलामी 7 अक्टूबर तक चलेगी. सबसे दिलचस्प बात ये है कि जिन उपहारों की नीलामी की जाएगी उनमें हाल ही में सम्पन्न हुए ओलंपिक और पैराओलंपिक खेलों में उपयोग हुए वो सामान हैं भारत की ओर से मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों ने इस्तेमाल किए थे.


हालांकि अभी ये साफ़ नहीं किया गया है कि किन खिलाड़ियों के सामान नीलाम किए जाएंगे. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इन सामानों में वो भाला भी शामिल है जिसे ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने प्रधानमंत्री को दिया था.


ओलंपिक और पैराओलंपिक खेल ख़त्म होने के बाद प्रधानमंत्री ने इन खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से मुलाक़ात की थी. उन मुलाक़ातों के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों से एक एक सामान लिया था. पीएम मोदी ने सामान लेते समय ही उनकी नीलामी की बात की थी. 


इसके अलावा नीलाम होने वाली वस्तुओं में अयोध्या के राम मंदिर की प्रतिकृति भी शामिल होगी. साथ ही , चार धाम और वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर की प्रतिकृतियां भी नीलामी के लिए शामिल की गई हैं. प्रधानमंत्री को अलग अलग यात्राओं में मिले अंगवस्त्रम और अन्य यादगार वस्तुएं भी शामिल की गई हैं. 


इस नीलामी के ज़रिए मिलने वाले पैसों का इस्तेमाल नमामि गंगे प्रोजेक्ट के लिए किया जाएगा. इसके पहले भी जब प्रधानमंत्री ने अपने उपहारों की नीलामी की थी तो उन पैसों का इस्तेमाल नमामि गंगे प्रोजेक्ट के लिए ही किया था. ऑन लाइन होने वाली ये नीलामी https://pmmementos.gov.in/ की वेबसाइट के ज़रिए की जाएगी.


Mumbai Flyover Collapses: मुंबई में मेट्रो का निर्माणाधीन पुल गिरा, 21 लोग घायल


Punjab News: नए कृषि कानूनों को लागू हुए आज पूरा हुआ एक साल, आम आदमी पार्टी विरोध में मनाएगी 'काला दिवस