Har Ghar Tiranga: पीएम मोदी के हर घर तिरंगा अभियान में शामिल हुईं मां हीराबेन, बच्चों संग फहराया राष्ट्रीय ध्वज
Heeraben Modi Tiranga Hoisting: पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी ने गांधीनगर में अपने आवास पर तिरंगा फहराया और छोटे बच्चों को राष्ट्रीय ध्वज भी बांटे.
Har Ghar Tiranga Campaign: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज से आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान की शुरूआत की है. ये अभियान 15 अगस्त तक जारी रहेगा. इस मौके पर पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी (Heeraben Modi) ने गांधीनगर (Gandhinagar) में अपने आवास पर तिरंगा (Tiranga) फहराया. हीराबेन मोदी ने इसी साल जून में अपना 100वां जन्मदिन मनाया था. तब पीएम मोदी भी गांधीनगर गए थे.
केंद्र सरकार ने देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए सभी देशवासियों से अपने घरों पर तिरंगा फहराने का आग्रह किया है. हीराबेन मोदी ने शनिवार को खुद भी अपने आवास पर तिरंगा फहराया और छोटे बच्चों को राष्ट्रीय ध्वज भी बांटे. हीराबेन मोदी गांधीनगर में प्रधानमंत्री के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ रहती हैं.
हर घर तिरंगा अभियान के तहत फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज
हर घर तिरंगा अभियान के तहत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार सुबह अपनी पत्नी के साथ दिल्ली में अपने आवास पर तिरंगा फहराया. इस मौके पर अमित शाह ने कहा कि, "तिरंगा हमारा गौरव है. ये सभी भारतीयों को एकजुट करता है और प्रेरित करता है. पीएम नरेंद्र मोदी के हर घर तिरंगा के आह्वान पर आज नई दिल्ली में अपने आवास पर तिरंगा फहराया और मातृभूमि के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर करने वाले हमारे वीर वीरों को श्रद्धांजलि दी."
कई हस्तियों ने लिया भाग
वहीं गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) ने शनिवार को राज्य की राजधानी में बाल विश्वविद्यालय में 100 फीट ऊंचा तिरंगा (Tiranga) फहराकर स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में राज्य में तीन दिवसीय हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की. इस अभियान में मंत्रियों के अलावा बड़ी-बड़ी हस्तियों ने भी भाग लिया. अभिनेता आमिर खान (Amir Khan) ने हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) अभियान के तहत मुंबई में अपने घर पर तिरंगा फहराया. बता दें कि, पीएम मोदी (PM Modi) ने हर घर तिरंगा अभियान को आंदोलन में बदलने के लिए 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों पर तिरंगा फहराने का आह्वान किया है.
ये भी पढ़ें-
Har Ghar Tiranga: अनिल कपूर से अनुपम खेर तक, इन फिल्मी सितारों ने घरों पर फहराया तिरंगा