पीएम मोदी की ये पुरानी फोटो जमकर हो रही वायरल, जान लें इसके पीछे की पूरी कहानी
PM Modi Viral Photo: बीजेपी ने सोमवार (2 सितंबर) को 'संगठन पर्व, सदस्यता अभियान 2024' लॉन्च किया. इस दौरान PM मोदी ने पार्टी की सदस्यता ली.
![पीएम मोदी की ये पुरानी फोटो जमकर हो रही वायरल, जान लें इसके पीछे की पूरी कहानी PM Modi's old photo went viral on social media amid BJP's ally campaign know the story behind it पीएम मोदी की ये पुरानी फोटो जमकर हो रही वायरल, जान लें इसके पीछे की पूरी कहानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/03/fb209ad715216a9ed962c719c603ba151725328405258425_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Modi Viral Photo: PM नरेंद्र मोदी ने सोमवार (2 सितंबर) को बीजेपी के राष्ट्रीय सदस्यता अभियान-2024 की शुरुआत की. PM मोदी मिस्ड कॉल देकर सबसे पहले पार्टी के मेंबर बने. मिस्ड कॉल करने के बाद PM मोदी के पास बीजेपी की तरफ SMS आया, जिसमें उन्होंने अपनी डिटेल भरी और वो बीजेपी के सदस्य बन गए.
इसी बीच सोशल मीडिया पर PM मोदी के एक फोटो वायरल हो रही है. इस फोटो में PM मोदी एक रक्तदान अभियान के तहत ब्लड डोनेट करते हुए नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटो
मोदी आर्काइव नाम के सोशल मीडिया एक्स अकाउंट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ये फोटो शेयर की गई है. यह फोटो उस समय की है, जब वो बीजेपी के सिर्फ कार्यकर्त्ता थे. उनकी ये फोटो उस समय वायरल हुई है, जब सोमवार को ही पीएम मोदी ने बीजेपी के सदस्यता अभियान की शुरुआत की है. फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'पहले दिन से ही और लोगों के लिए उदाहरण बन रहे हैं.' इस फोटो में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित रक्तदान अभियान का पोस्टर लगा हुआ है.
Leading by example since day one!
— Modi Archive (@modiarchive) September 2, 2024
BJP worker @narendramodi rolling up his sleeves for a blood donation drive organized by Bharatiya Janata Yuva Morcha.#BJPSadasyata2024 pic.twitter.com/FcNOfeNVhC
बीजेपी ने शुरू किया संगठन पर्व सदस्यता अभियान-2024
बीजेपी ने इस अभियान को 'संगठन पर्व सदस्यता अभियान-2024' का नाम दिया है. इसमें PM मोदी के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई अन्य नेताओं ने भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, पीयूष गोयल, भूपेंद्र यादव, शिवराज सिंह चौहान एवं नित्यानंद राय और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं पार्टी के राष्ट्रीय सदस्यता अभियान के संयोजक विनोद तावड़े और हजारों कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
बांसुरी स्वराज ने कही ये बात
बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने पार्टी के सदस्यता अभियान पर कहा, 'भाजपा का एक-एक कर्मठ कार्यकर्ता विश्व की सबसे विशाल, लोकप्रिय पार्टी भाजपा की वह मजबूत ईंट है जो इस संगठन की नींव रखता है. आज प्रधानमंत्री मोदी ने स्वयं सदस्यता लेकर संगठन पर्व का उद्घोष किया है.'
केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता हर्ष मल्होत्रा ने पार्टी के सदस्यता अभियान पर कहा, 'भाजपा पूरे देश में एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसमें आंतरिक लोकतंत्र है और संगठन आंतरिक लोकतंत्र को सबसे ज्यादा महत्व देता है जिसके चलते हर 6 साल बाद नई सदस्यता शुरू की जाती है.आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पार्टी की पहली सदस्यता दिलाई है, इसके बाद करोड़ों लोग भाजपा के सदस्य बनेंगे.'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)