Watch: 'हमें गर्व है, क्योंकि हमारी सफलता मानवता के लिए उपलब्धि', ब्रिक्स समिट में चंद्रयान-3 का जिक्र कर बोले पीएम मोदी
Brics Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स की 15वीं समिट में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका में हैं. इस दौरान उन्होंने चंद्रयान को लेकर मिली बधाईयों के लिए धन्यवाद दिया.
![Watch: 'हमें गर्व है, क्योंकि हमारी सफलता मानवता के लिए उपलब्धि', ब्रिक्स समिट में चंद्रयान-3 का जिक्र कर बोले पीएम मोदी PM Modi's remarks on the success of Chandrayaan-3 mission at 15th BRICS Summit in Johannesburg Watch: 'हमें गर्व है, क्योंकि हमारी सफलता मानवता के लिए उपलब्धि', ब्रिक्स समिट में चंद्रयान-3 का जिक्र कर बोले पीएम मोदी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/24/e1fc7bc302d00b540729e51cd57b16f71692866598844315_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Modi At Brics Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स समिट में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका की राजधानी जोहान्सबर्ग में है. समिट के आखिरी दिन पीएम मोदी ने चंद्रयान की सफलता पर भारत को बधाई देने वाले राष्ट्रों और राष्ट्राध्यक्षों को धन्यवाद अर्पित किया. पीएम मोदी ने देश की उपलब्धि को मानवता की उपलब्धि बताया.
पीएम मोदी ने कहा, यह भारत के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि उसकी उपलब्धि को पूरी मानवता के लिए एक उपलब्धि से जोड़ कर देखा जा रहा है. उन्होंने कहा, 'मैं इस ऐतिहासिक मौके पर भारत के लोगों और हमारे वैज्ञानिकों की तरफ से दुनिया के अन्य वैज्ञानिकों और विश्व के वैज्ञानिक समुदाय को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद देता हूं.'
#WATCH PM Modi on the success of #Chandrayaan-3 mission at the 15th BRICS Summit in Johannesburg
— ANI (@ANI) August 24, 2023
"It is a matter of pride for us that this achievement is being accepted as an achievement for all of humanity... ...On behalf of India, its people and our scientists, I thank the… pic.twitter.com/QM6131xsAa
पीएम मोदी ने ब्रिक्स में नये देशों को जोड़ने की वकालत
अपने वक्तव्य के दौरान पीएम मोदी ने ब्रिक्स के विस्तार का समर्थन किया. उन्होंने कहा,'भारत का मानना रहा है कि नए सदस्यों को जोड़ने से ब्रिक्स एक संगठन के रूप में काफी मजबूत होगा.' पीएम ने आगे कहा, 'मैं मेरे मित्र रामाफोसा (दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति) जी को इस समिट के सफल आयोजन के लिए भी धन्यवाद देता हूं, उनका अभिनंदन करता हूं.'
पीएम मोदी ने कहा, मुझे हर किसी से यहां पर बधाइयां मिल रही है और दुनिया के सभी लोग हमें हृदय से बधाई दे रहे हैं. यह सिर्फ हमारे लिए ही नहीं बल्कि विश्व के लिए भी एक उपलब्धि है. पीएम ने कहा, 'हमने जिस क्षेत्र में अपना टेरेन चुना वह कठिन था लेकिन हमारे वैज्ञानिकों के कारण ऐसा हो पाया इसके लिए मैं पूरी दुनिया की वैज्ञानिक चेतना और वैज्ञानिकों को धन्यवाद देता हूं.'
ये भी पढ़ें: 'दूसरी शादी करने बावजूद नौकरी से नहीं हटाया जा सकता', इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)