प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि एक अप्रैल को होने वाले ‘‘परीक्षा पे चर्चा’’ कार्यक्रम को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. प्रधानमंत्री के मुताबिक, अब तक लाखों लोग इस सालाना कार्यक्रम के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव और अनुभव साझा कर चुके हैं. यह आयोजन एक अप्रैल को नयी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होगा.
मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘इस साल की परीक्षा पे चर्चा को लेकर गजब का उत्साह है. लाखों लोग अपने बहुमूल्य सुझाव व अनुभव साझा कर चुके हैं. इसमें योगदान देने वाले सभी छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को मैं धन्यवाद देता हूं.’’ उन्होंने कहा कि उन्हें एक अप्रैल का बेसब्री से इंतजार है.
‘‘परीक्षा पे चर्चा’’ के दौरान प्रधानमंत्री छात्रों से संवाद करते हैं. शिक्षा मंत्रालय का स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग पिछले चार साल से इसका आयोजन कर रहा है. इसके पहले तीन संस्करण नयी दिल्ली में एक संवादात्मक ‘टाउन-हॉल’ प्रारूप में आयोजित किए गए थे. चौथा संस्करण पिछले साल सात अप्रैल को ऑनलाइन आयोजित किया गया था.
इस बार किए गए हैं खास इंतज़ाम
इस बार खास बात यह है कि भारत के सभी राज्यपाल राजभवनों में छात्रों और शिक्षकों के साथ परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल होंगे. धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि इसके साथ ही उन देशों में जहां भारतीय लोग बड़ी संख्या रहते हैं वहां दूतावासों में यह कार्यक्रम दिखाया जाएगा. केंद्रीय उच्च शिक्षण संस्थानों में भी इस कार्यक्रम को आयोजित किया जाएगा. शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "कोरोना महामारी के बाद पूर्ण रूप से परीक्षा आयोजित की जा रही है. इस तरह के कार्यक्रम से बच्चे दबाव मुक्त होते हैं."
यह भी पढ़ें.