बैंकॉक में पीएम मोदी ने कहा-भारत ने आतंकवाद, अलगाववाद के पीछे के बड़े कारण को नष्ट किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थाईलैंड के बैंकॉक में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि भारत ने आतंकवाद एवं अलगाववाद के बीज बोए जाने के पीछे के एक बड़े कारण से छुटकारा पाने का फैसला किया है.
बैंकाक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान निरस्त करने और उसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के फैसले के बारे में बात करते हुए कहा कि भारत ने आतंकवाद एवं अलगाववाद के पीछे के एक बड़े कारण को नष्ट कर दिया है. पीएम मोदी ने यहां भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार उन लक्ष्यों को पूरा करने की दिशा में काम कर रही है जो असंभव प्रतीत होते थे.
दिल्ली प्रदूषण: कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पीएम मोदी को लिखी 'भावुक' चिट्ठी, पराली को लेकर की ये मांग
उन्होंने कहा, ‘आप जानते हैं कि भारत ने आतंकवाद एवं अलगाववाद के बीज बोए जाने के पीछे के एक बड़े कारण से छुटकारा पाने का फैसला किया है.’मोदी ने ‘स्वस्ति पीएम मोदी’ कार्यक्रम में अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान निरस्त किए जाने के फैसले पर कहा कि जब फैसला सही होता है तो इसकी गूंज पूरी दुनिया में सुनाई देती है. पीएम मोदी ने जब अनुच्छेद 370 के संबंध में सरकार के उठाए कदम का जिक्र किया तो लोगों ने खड़े होकर तालियां बजाईं. उन्होंने कहा कि ये तालियां भारत की संसद और उनके सांसदों के लिए हैं.
सरकार ने J&K और लद्दाख का नया नक्शा जारी किया, जम्मू कश्मीर में मुजफ्फराबाद भी शामिल
मोदी ने कहा कि जो काम करके दिखाते हैं, उनसे लोगों की अपेक्षाएं भी अधिक होती हैं. प्रधानमंत्री ने करतारपुर गलियारा खोले जाने का भी जिक्र किया और कहा कि अब श्रद्धालु आजादी से करतारपुर साहिब जा सकेंगे.
उन्होंने अपने भाषण में उज्ज्वला योजना समेत सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया. मोदी ने कहा कि भारत में पिछले पांच साल में हुए बदलावों की वजह से जनता ने इस बार उनकी सरकार को और बड़ा जनादेश दिया. उन्होंने कहा कि भारत पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में कड़ी मेहनत कर रहा है.
तीस हजारी झड़प: दिल्ली पुलिस ने कहा- कई पुलिस वाले घायल हुए, वकीलों ने पिस्टल भी छीनी