नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक वीडियो संदेश साझा करके राष्ट्र के नाम संदेश जारी किया है. कोरोना संकट काल के दौरान अपने तीसरे संदेश मे उन्होंने कहा है कि कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान देश के लॉकडाउन को 9 दिन पूरे हो गए हैं. इस चुनौतीपूर्ण समय में ये भाव प्रकट हुआ है कि देश एक होकर इस महामारी का सामना कर सकता है.


लॉकडाउन का देश की जनता ने पालन करने की पूरी कोशिश की है और शासन, प्रशासन ने इसको लेकर पूरी एकाग्रता के साथ कार्य किया है. इस मुश्किल समय में लोगों ने अनुशासन दिखाया है और विश्व के कई देश भारत से सीख रहे हैं.


रविवार 5 अप्रैल के लिए किया ये आह्वान


पीएम मोदी ने कहा कि इस रविवार 5 अप्रैल को रात 9 बजे लोग अपने घरों की सभी लाइट्स बंद करें और 9 मिनट तक घरों में मोमबत्ती, दीये या मोबाइल की फ्लैश लाइट्स जलाएं. इसके जरिए कोरोना के अंधकार के खिलाफ देश की उजाले की लड़ाई को दिखाया जाएगा. कोरोना महामारी से फैले अंधकार के बीच, हमें निरंतर प्रकाश की ओर जाना है.


पीएम मोदी ने कहा कि इस महामारी के दौरान हमें उस गरीब का सबसे ज्यादा ख्याल रखना है जो इसकी वजह से बड़ी मार झेल रहा है. उसके जीवन में जो अंधेरा आ गया है उसे दूर करने के लिए आप लोगों के 9 मिनट चाहिए. इस रविवार को रात 9 बजे घर की सारी लाइट्स बंद करके मोमबत्ती, दीए या मोबाइल की फ्लैश लाइट को जरूर जलाएं. इसके लिए घरों के दरवाजे या बालकनी में तो आएं लेकिन कोई भी घर से बाहर ना जाए. इसके लिए कहीं पर भी लोगों को इकट्ठा नहीं होना है. अपने घरों के अलावा गली, मोहल्ले, सड़कों पर एकत्रित नहीं होना है.


सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जारी रहे-पीएम मोदी


पीएम मोदी ने कहा कि लोग रविवार को घरों के बाहर कोरोना के खिलाफ प्रकाश का परिचय तो दें लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी जारी रहे. लोगों को लॉकडाउन की लक्ष्मण रेखा को पार नहीं करना है. संकल्प और संयम इन दोनों बातों का अनुपालन जारी रहना चाहिए.


हम अकेले नहीं हैं-पीएम मोदी


पीएम मोदी  ने कहा कि 130 करोड़ भारतवासी अपने-अपने घरों में जरूर हैं लेकिन हम अकेले नहीं हैं. 130 करोड़ भारतवासियों की सामूहिक ताकत को विश्व देख रहा है. हमारे उत्साह और हमारे संकल्प से बढ़कर दुनिया में कुछ भी नहीं है. ऐसा कुछ भी नहीं है जो इस ताकत के जरिए हम हासिल न कर पाएं.


पीएम मोदी ने कहा-जनता जनार्दन होती है


पीएम मोदी ने कहा कि हमारे यहां माना जाता है कि जनता जनार्दन ईश्वर का ही रूप होती है. इसलिए जब देश इतनी बड़ी लड़ाई लड़ रहा हो तो ऐसी लड़ाई में बार-बार जनता रूपी महाशक्ति का साक्षात्कार करते रहना चाहिए. ये साक्षात्कार हमें मनोबल देता है, लक्ष्य देता है,उसकी प्राप्ति के लिए ऊर्जा देता है, हमारा मार्ग और स्पष्ट करता है.


लोगों ने जनता कर्फ्यू के दौरान पूर्ण उत्साह दिखाया- पीएम मोदी


पीएम मोदी ने कहा कि आप लोगों ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दौरान मेरी अपील को पूरा सहयोग दिया पूरे दिन घरों में रहकर वहीं शाम को अपने घरों के बाहर थाली-ताली, घंटी बजाकर कोरोना के खिलाफ लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मियों और सफाईकर्मियों समेत सभी को धन्यवाद दिया.


कल प्रधानमंत्री ने ट्वीट के जरिए दी थी जानकारी


कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की थी. बताया जा रहा है कि इसमें अलग-अलग सीएम के साथ पीएम मोदी ने लॉकडाउन के दौरान राज्यों के किए इंतजामों की समीक्षा की थी. इसके बाद पीएम मोदी ने एक ट्वीट के जरिए जानकारी दी थी कि वो आज सुबह 9 बजे एक वीडियो संदेश साझा करेंगे.


कोरोना संकट के दौरान तीसरा संदेश


बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने 19 मार्च को और 24 मार्च को रात 8 बजे देश को संबोधित किया था. 24 मार्च को उन्होंने देश में संपूर्ण लॉकडाउन लगाए जाने के बारे में बताया था और 25 मार्च से 14 अप्रैल के दौरान पूरे 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी.


ये भी पढ़ें


Coronavirus Live Updates: पीएम मोदी बोले- कोरोना का अंधेरा मिटाएं- 5 अप्रैल, रात नौ बजे, नौ मिनट, उजाला फैलाएं

PM मोदी की देशवासियों से अपील, 5 अप्रैल रात नौ बजे 9 मिनट तक दीया जलाएं, लाइट बंद करें

Coronavirus Full Updates: देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 2543, अब तक 53 की मौत