प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- कोरोना वॉरियर्स अजेय योद्धा, निश्चित रूप से कोरोना से जंग जीतेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस एक अदृश्य दुश्मन है लेकिन हमारे कोरोना वॉरियर्स इससे जंग जरूर जीतेंगे.
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि भले ही कोरोना वायरस एक अदृश्य दु्श्मन है लेकिन हमारे कोरोना वॉरियर्स अजेय योद्धा हैं. उन्होंने एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधन में ऐसा कहा. पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस से देश की जनता लड़ रही है और इसमें कोरोना वॉरियर्स की सबसे अहम भूमिका है.
पीएम मोदी ने कहा कि ये वायरस एक अदृश्य शत्रु हो सकता है लेकिन हमारे कोरोना वॉरियर्स और मेडिकल वर्कर्स अजेय हैं जिन्हें जीता नहीं जा सकता है. अज्ञात शत्रु और अजेय योद्धाओं के बीच चल रही इस लड़ाई में हमारे मेडिकल योद्धा निश्चित रूप से जीत हासिल करेंगे.
पीएम मोदी ने कहा कि मैं ये साफ कर देना चाहता हूं कि हमारे वो योद्धा जो इस बीमारी से सामने से लड़ रहे हैं, उनके खिलाफ किसी तरह की हिंसा, गालीगलौज और अभद्र व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश ने 22 और एम्स के निर्माण में तेज विकास देखा है और इस दिशा में तेज गति से काम हो रहा है. पिछले पांच सालों में हम एमबीबीएस में 30 हजार सीटों को और जोड़ पाने में सक्षम हो पाए हैं और पोस्ट ग्रेजुएशन में 15,000 और सीटों को जोड़ पाए हैं.I want to state it clearly- violence, abuse and rude behaviour against front-line workers is not acceptable: PM Narendra Modi pic.twitter.com/wVVBBvCo1X
— ANI (@ANI) June 1, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बेंगलुरु की राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज के सिल्वर जुबली कार्यक्रम में ये बातें अपने वीडियो संबोधन के जरिए कहीं. कोरोना वायरस महामारी के दो महीने से ज्यादा के लॉकडाउन के बाद धीरे-धीरे आर्थिक और अन्य सामाजिक गतिविधियों को खोला जा रहा है. बता दें कि देश में 2 महीने से जारी लॉकडाउन के बाद आज से अनलॉक वन की शुरुआत हो गई है. कल 'मन की बात' कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि काफी सारी गतिविधियं को अब खोला जा रहा है. कोरोना वायरस की सबसे बड़ी मार मजदूरों, श्रमिकों पर पड़ी है. ये भी पढ़ें Unlock 1: जानिए- यूपी, दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा समेत इन राज्यों में क्या खुला, क्या है बंद?The country has seen rapid progress in setting up 22 more AIIMS. Over the last five years, we have been able to add over 30,000 seats in MBBS and 15,000 seats in post-graduation: PM Narendra Modi pic.twitter.com/HSdxqDEPpC
— ANI (@ANI) June 1, 2020