नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को लोगों से आग्रह किया कि मॉनसून के मौसम में ठीक तरीके से एहतियात बरतें और कहा कि इस समय वर्षाजनित और मच्छरजनित रोग फैलते हैं.
उन्होंने कहा कि सरकार भी स्थिति पर नजर बनाए हुए है और प्रभावित लोगों की देखभाल सुनिश्चित कर रही है.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘यह वर्षा जनित और मच्छरजनित रोगों का मौसम है. मैं आप सबसे अपील करता हूं कि ठीक तरीके से एहतियात बरतें. सरकार भी स्थिति पर नजर बनाए हुए है और प्रभावित लोगों की देखभाल सुनिश्चित कर रही है. सुरक्षित रहिए, खुश रहिए.’’
उन्होंने मच्छरजनित बीमारियों को रोकने के लिए एहतियात बरतने पर डीडी न्यूज की एक रिपोर्ट को भी टैग किया.