पीएम मोदी बोले- आतंकवाद वैश्विक चिंता का विषय, इसके खिलाफ एकजुट होने की सबसे ज्यादा जरूरत
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आतंकवाद और हिंसा से कभी किसी का कल्याण नहीं हो सकता. सभी देशों को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की सबसे ज्यादा जरूरत है.
![पीएम मोदी बोले- आतंकवाद वैश्विक चिंता का विषय, इसके खिलाफ एकजुट होने की सबसे ज्यादा जरूरत PM Modi said ,Terrorism is a matter of global concern, need to unite against it पीएम मोदी बोले- आतंकवाद वैश्विक चिंता का विषय, इसके खिलाफ एकजुट होने की सबसे ज्यादा जरूरत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/31165638/Narendra-modi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
केवडियाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद को मानवता के लिए वैश्विक चिंता का विषय बताते हुए शनिवार को विश्व समुदाय से इसके खिलाफ एकजुट होने की अपील की.देश के पहले गृह मंत्री सरदार बल्ललभ भाई पटेल की 145वीं जयंती पर ‘स्टैलच्यू ऑफ यूनिटी’ पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आतंकवाद और हिंसा से कभी किसी का कल्याण नहीं हो सकता.
मानवता के लिये खतरा है आतंकवाद मोदी ने कहा, ‘‘प्रगति के प्रयासों के बीच कई ऐसी चुनौतियां भी हैं जिनका सामना आज भारत और पूरा विश्व कर रहा है. बीते कुछ समय से दुनिया के अनेक देशों में जो हालात बने हैं, कुछ लोग आतंकवाद के समर्थन में खुलकर सामने आ गए हैं, वह आज मानवता के लिए, विश्व के लिए, शांति के उपासकों के लिए वैश्विक चिंता का विषय बना हुआ है.’’
सभी देशों को एकजुट होने की जरूरत प्रधानमंत्री कहा कि इस माहौल में दुनिया के सभी देशों को, सभी सरकारों को सभी पंथों को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की सबसे ज्यादा जरूरत है.मोदी ने कहा, ‘‘शांति, भाईचारा और परस्पर आदर का भाव मानवता की सच्ची पहचान है. शांति, एकता और सद्भाव ही उसका मार्ग है. आतंकवाद और हिंसा से कभी भी किसी का कल्याण नहीं हो सकता.’’
भारत आतंकवाद का भुक्तभोगी प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत तो पिछले कई दशकों से आतंकवाद को भुक्तभोगी रहा है और इसके खिलाफ लड़ाई में उसने हजारों जवानों और निर्दोष नागरिकों को खोया है. मोदी कहा, ‘‘आतंकवाद की पीड़ा को भारत भली-भांति जानता है. भारत ने आतंकवाद को हमेशा अपनी एकता से दृढ़ इच्छाशक्ति से जवाब दिया है. आज पूरे विश्व को भी एकजुट होकर हर उस ताकत को हराना है जो आतंक के साथ है, जो आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है.’’
देश की विविधता को उसकी ताकत और अस्तित्व बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश एकजुट है तो असाधारण हैं, लेकिन भारत की ये एकता और ये ताकत दूसरों को खटकती भी रहती है. प्रधानमंत्री ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा, ‘‘हमारी इस विविधता को ही कुछ लोग हमारी कमजोरी बनाना चाहते हैं। ऐसी ताकतों को पहचानना जरूरी है, सतर्क रहने की जरूरत है.’
यह भी पढ़ें-
कोरोना वायरस: देश में पिछले 24 घंटों में हुई 551 लोगों की मौत, करीब 50 हजार नए मामले दर्ज
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)