PM Modi Speech: पीएम मोदी बोले, 'गर्व की बात है कि तुर्किए और सीरिया में आए भूकंप के बाद दुनिया ने हमारे काम की सराहना की
PM Modi in NPDRR: पीएम मोदी ने कहा, "अब साइक्लोन आता है तो जानमाल का नुकसान कम होता है. हम प्राकृत्रिक आपदा को रोक नहीं सकते, लेकिन उससे होने वाले नुकसान को कम कर सकते हैं."
3rd Session of NPDRR: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (10 मार्च) को आपदा जोखिम न्यूनीकरण राष्ट्रीय मंच (NPDRR) के तीसरे सत्र का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने डिजास्टर मैनेजमेंट में किस तरह से और सुधार किया जा सकता है, इस पर भी चर्चा की. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "हाल ही में हाल में तुर्किए और सीरिया में भारतीय दल के प्रयासों को पूरी दुनिया ने सराहा है. ये बात हर भारतीयों के लिए गौरव का विषय है."
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "राहत और बचाव से जुड़े ह्यूमन रिसोर्सेस और टेक्निकल कैपिसिटी को भारत ने जिस तरह बढ़ाया है उससे देश में भी अलग-अलग आपदा के समय बहुत सारे लोगों के जीवन बचाने में मदद मिली है." उन्होंने आगे कहा, "डिजास्टर मैनेजमेंट से जुड़ा सिस्टम सशक्त हो इसके लिए प्रोत्साहन मिले और देशभर में इसे देश भर में एक तंदुरस्त स्पर्था का भी वातावरण बनें, इसके लिए एक विशेष पुरस्कार की घोषणा भी की गई."
पीएम ने इन संस्थाओं की तारीफ की
पीएम मोदी ने कहा, "आज यहां दो संस्थानों को नेताजी सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार दिया गया. ओडिशा स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी, साइक्लोन से लेकर सुनामी तक विभिन्न आपदाओं के दौरान बेहतरीन काम करती है. इसी तरह मिजोरम के लुंबई फायर स्टेशन ने जंगल में लगी आग को बुझाकर पूरे इलाके को बचाया. मैं इन संस्थाओं के सभी साथियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं."
'आपदा प्रबंध से जुड़ी रही लोकल व्यवस्था'
उन्होंने आगे कहा, "भारत का इस विषय से परिचय पुराना है. यह हमारी पुरानी पंरपरा का अभिन्न अंग रहा है. भारत में आपदा प्रबंधन से जुड़ी व्यवस्था हमेशा लोकल रही है. समाधान और रणनीति भी लोकल रही है. स्थानीय स्तर पर हाउसिंग या टाउन प्लानिंग के मॉडल को हम नई टेक्नोलॉजी के हिसाब से इनवॉल्व नहीं कर सकते हैं. चाहे लोकल कंस्ट्रक्शन मैटेरियल हो या फिर कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी, इसे हमें आज की टेक्नोलॉजी से संबृद्ध करना समय की मांग है. जब हम लोकल रिजलियन्स के ऐसे उदाहरणों से फ्यूचर टेक्नोलॉजी को जोड़ेंगे, तभी डिजास्टर मैनेजमेंट की दिशा में बेहतर कर पाएंगे."
डिजास्टर मैनेजमेंट को मजबूत करने का सुझाव
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "समय के साथ मापदंडों का रिव्यू करना चाहिए. डिजास्टर मैनेजमेंट को मजबूत करने के लिए रिकग्नेशन और रिफॉर्म बहुत जरूरी है. डिजास्टर की आशंका को कम करने का सबसे अच्छा तरीका यही है कि हम सिस्टम में सुधार करें. समय रहते उसे ज्यादा सक्षम बनाएं. इसके लिए शॉर्टकम एप्रोच की बजाय लॉन्गटर्म थिंकिंग की जरूरत है."
ये भी पढ़ें-Karnataka Elections 2023: इस सर्वे ने बजाई कांग्रेस-बीजेपी दोनों के लिए खतरे की घंटी