1. अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर की हालत कैसी है? ये देखने के लिए यूरोपियन यूनियन के सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल घाटी का दौरा करेगा. दौरे से पहले प्रतिनिधिमंडल में शामिल 28 सांसदों ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल से मुलाकात की. इस प्रतिनिधिमंडल के कश्मीर दौरे पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सवाल उठाए हैं. https://bit.ly/32TCFFz





  1. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार ने मजदूरों को बड़ा तोहफा देते हुए न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने का फैसला किया है. इस फैसले से सीधे तौर पर 50 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा. अब राजधानी में अकुशल मजदूरों का न्यूनतम वेतन 8632 से बढ़ाकर 14842 कर दिया गया है. इसी तरह ग्रेजुएट और उससे ज्यादा पढ़े लिखे लोगों का न्यूनतम वेतनमान अब 19,572 रुपये प्रतिमाह होगा. https://bit.ly/36eOWpV





  1. महाराष्ट्र में सत्ता को लेकर खींचतान के बीच बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह 30 अक्टूबर को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मिल सकते हैं. शाह मुंबई में विधानसभा में पार्टी के नेता का चुनाव करने के लिए बीजेपी के नव-निर्वाचित विधायकों की बैठक में हिस्सा लेंगे. https://bit.ly/2Jtd7Yi





  1. दिवाली पर तमाम बंदिशों के बावजूद लोगों ने जमकर पटाखे फोड़े. एबीपी न्यूज़ की पड़ताल में अनेक शहरों में दिवाली की रात पटाखे जलाए जाने की वजह से एयर क्वालिटी इंडेक्स में काफी वृद्धि दर्ज की गई. दिल्ली के अलावा मुंबई, प्रयागराज, फरीदाबाद और कानपुर जैसे कई शहरों की हवा जहरीली हो गई है. https://bit.ly/2MT75SH





  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात आठ बजे सऊदी अरब के दो दिवसीय दौरे पर रवाना होंगे. इस दौरान पीएम मोदी और सऊदी के किंग के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी और कई समझौते पर हस्ताक्षर होंगे. हालांकि पीएम के सौदी दौरे के लिए पाकिस्तान ने अपना एयरस्पेस देने से इनकार कर दिया है, जिसकी शिकायत भारत ने अंतरराष्ट्रीय नागर विमानन संगठन में की है. https://bit.ly/369Z3fO



*EXCLUSUVE: हाफिज सईद से है बगदादी के नए उत्तराधिकारी अब्दुल्ला कारदास की नजदीकियां, भारत के लिए बन सकता है सिरदर्द* https://bit.ly/32Vhjr9



*अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.*