PM Modi On Bangladesh: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) दो दिवसीय भारत दौरे पर हैं. आज उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से मुलाकात की. मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच घनिष्ठ सांस्कृतिक संबंध हैं. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच गहरा रिश्ता है और हमारी दोस्ती नई ऊंचाई पर पहुंची है.


'बांग्लादेश भारत का विकास पार्टनर है'


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज बांग्लादेश भारत का सबसे बड़ा विकास भागीदार है और इस क्षेत्र में हमारा सबसे बड़ा व्यापार भागीदार है. उन्होंने कहा कि हमने आईटी, अंतरिक्ष और न्यूकिलर एनर्जी जैसे सेक्टर में भी सहयोग बढ़ाने का फैसला किया है.


पीएम मोदी ने कहा कि पिछले वर्ष हमने बांग्लादेश की स्वतंत्रता की 50वीं वर्षगांठ, हमारे डिप्लोमैटिक संबंधों की स्वर्ण जयंती, शेख मुजीबुर्रहमान की जन्म शताब्दी एक साथ मनाई थी. मुझे विश्वास है कि अगले 25 साल के अमृत काल में भारत-बांग्लादेश की मित्रता नई ऊंचाईयां छुएगी.


'दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ा है'


प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ा है. दोनों ही देश आतंकवाद और कट्टरवाद से मिलकर मुकाबला करेंगे. बता दें कि आज भारत और बांग्लादेश के बीच कई अहम समझौते हुए और एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए.


ये भी पढ़ें- हैदराबाद हाउस में शेख हसीना और PM मोदी के बीच हुई द्विपक्षीय बैठक, कई समझौतों पर लगी मुहर


ये भी पढ़ें- Sheikh Hasina का राष्ट्रपति भवन में ग्रैंड वेलकम, बोलीं- दोस्ती से निपटाएंगे समस्याएं, मुक्ति संग्राम के लिए भारतीयों का आभार